20.92 करोड़ रुपए की लागत से छत्रसाल स्टेडियम में तैयार होगा हॉस्टल
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयासरत्त है ताकि व अंतरराष्टÑीय स्तर पर और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकें। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए दिल्ली सरकार ने छत्रसाल स्टेडियम में 20.92 करोड़ रुपए की लागत से हॉस्टल तैयार करने का फैसला लिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह बातें छत्रसाल स्टेडियम में आवासीय हॉस्टल की नींव रखने के दौरान कहीं। इस हॉस्टल में कुल 64 कमरे बनाए जाएंगे। ये कमरे खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को दिए जाएंगे। हॉस्टल 2 मैट वाले रेसलिंग हॉल, मेडिकल रूम, फिजियोथेरेपी सेंटर, जिम, स्टीम बाथ के साथ-साथ अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इस अवसर पर सिसोदिया ने कहा कि हॉस्टल बनने से खिलाड़ियों को लाभ होगा। इससे खिलाड़ी स्टेडियम में रहते हुए ही अपने खेल पर एकाग्र हो सकेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।