वित्त मंत्री ने विकास कार्यों के लिए पंचायतों को वितरित की ग्रांट

Punjab News (आज समाज), संगरूर : प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार पूरे प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों से किया अपना हर वादा पूरा करेगी। वित्त मंत्री सर्वसम्मति से बनने वाली पंचायतों, यूथ क्लबों और अन्य सामाजिक संगठनों को विकास कार्यों के लिए ग्रांट वितरण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर बोलते हुए चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को फिर से रंगला पंजाब बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि समाज की भलाई के लिए किए जाने वाले हर काम के लिए जरूरी फंड उपलब्ध कराए जाएं।

सर्वसम्मति से बनी पंचायतों को मिल रही विदेश ग्रांट

मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मान सरकार पंजाबियों से किए हर वादे को पूरा कर रही है और मुख्यमंत्री की अपील पर सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों वाले सभी गांवों को वादे के अनुसार पांच लाख रुपये का विशेष अनुदान देना भी सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस विशेष अनुदान के अतिरिक्त ग्राम पंचायतों को आवश्यकतानुसार धनराशि निरंतर जारी की जा रही है ताकि गांवों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।

इन पंचायतों को दी ग्रांट

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने निहालगढ़ व रतनगढ़ सिंधरा की पंचायतों को सर्वसम्मति से तथा मुंशीवाला, मौरां, महिला, गुज्जर, समुरां, खेतला व सफीपुर गांवों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्रांट के चेक वितरित किए। इसके अलावा गांव घनौर जट्टां के दो अलग-अलग यूथ क्लबों और श्री गुरु रविदास प्रबंधक कमेटी को जरूरी समाज कल्याण कार्यों के लिए चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष तपिंदर सिंह सोही, चेयरमैन जसवीर कौर शेरगिल, विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : Punjab News : सिंधु जल समझौता निरस्त होने से पंजाब को मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : किसानों को 24 घंटे बिजली देने के लिए हम तैयार : ईटीओ