इशिका ठाकुर,करनाल:

  • बादल परिवार नहीं बल्कि अपने समर्थकों के दम पर बने एस.जी.पी.सी अंतरंग कमेटी के सदस्य
  • कहा : अरबों रुपया गुरुद्वारो का पंजाब गया, लेकिन हरियाणा में नहीं लगा
  • बोले : अमृतधारी सिक्ख ही सदस्य बनें हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी का

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतरंग कमेटी के सदस्य तथा हरियाणा स्टेट शिरोमणि अकाली दल के संयोजक जत्थेदार भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा है कि वह हरियाणा के हकों के लिए हर संभव लडाई लड़ेंगे। वह बादल की सपोर्ट नही, बल्कि अपने समर्थको के दम पर अंतरंग कमेटी के सदस्य बने है। वह पहले भी बादल के परिवार वाद के खिलाफ खड़े थे।

बीबी जागीर कौर के साथ है

आज भी खड़े है। वह बीबी जागीर कौर के साथ है। उन्होंने सभी समर्थकों का आभार जताया। उनके ग्रुप से तीन सदस्य अंतरंग कमेटी में बने है। वह आज डेरा कार सेवा मे पत्रकारों से बात कर रहे थे। उनके साथ शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट के संयोजक, जत्थेदार इंद्रपाल सिंह, लखवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमर जीत सिंह झिंडा, भजन सिंह रतक, गगन मेहता भी मौजूद रहे और उन्होंने भी अपने विचार सांझो किए। भूपेन्द्र सिंह असंध ने कहा कि जब से हरियाणा अलग हुआ है तब से हरियाणा के गुरुद्वारो का अरबो रुपया पंजाब जा चुका है। यदि यह हरियाणा के गुरुद्वारों के विकास में लगता तो यहां सिक्ख समुदाय से जुड़े लोगों का विकास होता।

औपचारिकता पूरी होने के बाद भी कालेज नहीं बना

यहां नौजवानों को शिक्षा मिलती, रोजगार के साधन बनते। उन्होंने कहा कि 1993 में मीरी पीरी मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया गया था। सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद भी आज तक कालेज नहीं बना। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का मनोनयन कर दें। सदस्य केवल उन्हीं को बनाना चाहिए जो अमृतधारी सिक्ख है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर उन्हें पूरा भरोसा है। वह सिक्खी परम्परा को भली भांति जानते है। वह बाबा बंदा सिंह बहादुर परिवार के साथ जुड़े हुए है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह हर स्थान पर हरियाणा के सिक्खों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

ये भी पढ़ें : बेंगलुरू और हैदराबाद में लॉन्च हुआ जियो का ट्रू 5जी

Connect With Us: Twitter Facebook