Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) के लिए बिसात बिछना शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां जिताऊ उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस और सत्तासीन बीजेपी अन्य दलों से गठजोड़ करने की योजना भी बना रहे हैं.
इसी बीच हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चाएं जोर पकड़ रही है. इस संबंध में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सूबे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन हो सकता है. उनके इस बयान के बाद गठबंधन की नींव रखें जाने की चर्चाओं ने और अधिक जोर पकड़ लिया है.
दीपक बाबरिया ने कहा कि वोटों का ध्रुवीकरण और बीजेपी को सत्ता हासिल करने से रोकने के लिए दोनों पार्टियों में गठबंधन का फैसला लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में आम आदमी पार्टी से बातचीत का सिलसिला जारी है और हम चाहते हैं कि किसी भी सूरत में वोटों का बंटवारा न हो. लोकसभा चुनाव में दोनों दलों के गठबंधन के सकारात्मक परिणाम सामने आए थे और ऐसे ही परिणाम फिर से आएं, इसके लिए दोनों पार्टियां फिर से एक साथ आ सकती है.
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि AAP के अलावा इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों से भी बातचीत हो रही है. उन्होंने बताया कि आज शाम को होने वाली कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में 41 सीटों पर चर्चा की जाएगी. वहीं, साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहली लिस्ट आज भी जारी नहीं होगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी चुनावी रण में ताल ठोक चुकी है. पार्टी इस बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हरियाणा के बेटे होने का हवाला देकर चुनाव प्रचार कर रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सूबे में लगातार ताबड़तोड़ रैलियां कर चुनावी माहौल को गर्मा रहे हैं. दिल्ली और पंजाब की सीमा से सटी 28 सीटों पर आम आदमी पार्टी विशेष फोकस कर रही है.
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…