प्रवीण वालिया, करनाल:
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निदेर्शों के अनुसार पूरे प्रदेश में मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक मातृ शक्ति राष्ट्रीय शक्ति विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य योजना के प्रचार-प्रसार से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना है। विशेष सप्ताह के दौरान अलग-अलग दिनों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जागरूक किया जाएगा तथा घर-घर जाकर लाभार्थियों को पूरी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ-साथ ग्राम सभाओं की मीटिंग में भी योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की जिला समन्वयक ज्योति ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक के निदेर्शानुसार और जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला के मार्गदर्शन में जिला में मातृत्व वंदना सप्ताह के तहत अलग-अलग दिनों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें पहले दिन स्वास्थ्य विभाग के साथ तालमेल करके योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया जाएगा। मातृ शक्ति राष्ट्रीय शक्ति विषय के तहत प्रथम बार मां बनी महिला की बच्चे के साथ सेल्फी करवाया जाना शामिल है। यह सेल्फी मंत्रालय की वैबसाईट पर अपलोड होगी। इसी प्रकार दूसरे दिन ग्राम सभा व स्थानीय निकाय के पार्षदों की मीटिंग में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी जानी है तथा प्रचार सामग्री भी वितरित की जाएगी। सप्ताह के तीसरे दिन घर-घर जाकर पात्र लाभार्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सप्ताह के चौथे दिन कोविड-19 की अनुपालना करते हुए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर स्थापित बैंकों, डाक घर में जाकर जरूरी दस्तावेजों के बारे में मीटिंग की जाएगी तथा पांचवे दिन आवेदन पत्रों की त्रुटियों को दुरूस्त किया जाएगा और कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह के छटे दिन मातृ वंदना सप्ताह के तहत गर्भवती महलाओं को उनके स्वास्थ्य से संबंधित संतुलित आहार के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस दौरान विशेष तौर से मौसमी फल व सब्जियों के प्रयोग के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के पौष्टिक आहार का रैसेपी कम्पीटिशन, स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। इसी प्रकार सप्ताह के सातवें दिन जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जांएगे जिसमें अच्छा कार्य करने वाली फील्ड वर्कर/एएनएम को सम्मानित किया जाएगा।