नवीन मित्तल, शहजादपुर:
एसडीएम नीरज ने चैकिंग के दौरान मारकंडा नदी से अवैध खनन करते हुए 7 झोटा-बुग्गी को काबू कर खनन विभाग के हवाले किया। सोमवार की सांय एसडीएम गांव गदौली के पास मारकंडा नदी के पूल के नजदीक नदी में अवैध खनन होते देखा। उन्होनें कार्रवाई करते हुए खनन विभाग और नारायणगढ़ थाना प्रबन्धक को मौके पर बुलाकर उनके हवाले किया। एसडीएम नीरज ने कहा कि उपमण्डल में अवैध खनन पर नियमानुसार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होनें कहा कि अवैध खनन करने वाले या तो स्वयं यह काम करना बंद कर दें अन्यथा उन्हें पकडकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला खनन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि रेत से भरी सातों झोटा-बुग्गी को खनन विभाग के नियमों के अनुसार नारायणगढ़ थाने में सीज कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहें हैं।