पठानकोट : वन्य जीव विभाग की और से जंगली जीव सप्ताह कार्यक्रम आयोजित

0
722

राज चौधरी, पठानकोट :
जिला वन्य जीव विभाग की ओर से जंगली जीव सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन वाइल्ड लाइफ सेंचुरी कथलौर में करवाया गया। जिसमें जिला वन जीव अधिकारी राजेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया। यहां जिला वन जीव अधिकारी ने बच्चों और अन्य उपस्थित ग्रामीणों को जंगली जीवों के बारे जानकारी दी। इनके सुरक्षा संबंधी लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि जंगली जीव हमारे मित्र हैं । पर्यावरण को संतुलित रखने में उनका विशेष योगदान रहता है। इसलिए सभी को जंगली जीवों से प्रेम करना चाहिए। कार्यक्रम में जंगली जीव पर भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई और बच्चों को इनाम भी वितरित किए गए। इस मौके पर रेंज अधिकारी दीपक,गार्ड गुरप्रीत सिंह व अमनदीप भी उपस्थित थे।