नेशनल पार्क से निकलकर कलेसर गांव में घुसा जंगली हाथी

0
435
Wild elephant entered Kalesar village after leaving the National Park

प्रभजीत सिंह लक्की, युमनानगर :

  • गांव में मचाया जमकर उत्पात, एक ग्रामीण को किया घायल

कलेसर नेशनल पार्क से निकलकर शनिवार दिन में एक हाथी गांव में घुस गया। हाथी ने गांव में जमकर उत्पात मचाया लोगों की फसलों पेड़ों को नुकसान पहुंचाते हुए एक ग्रामीण को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ग्रामीण को हल्की चोटें भी लगी हुई है। हाथी के गांव में घुसने की सूचना मिलते ही मौके पर वन्य जीव प्राणी विभाग व पुलिस की टीम पहुंच गई। लगभग 2 घंटे उत्पात मचाने के बाद हाथी दोबारा नेशनल पार्क में वापिस चला गया।

जंगली हाथी के कारण किसानों की फसलें खराब

ग्रामीण करण ने जानकारी देते हुए बताया कि वह खेतों में था कि अचानक उसके पास हाथी पहुंच गया और जब तक वह कोई समझ पाता तो हाथी ने उसको अपने घेरे के बीच में ले लिया। हाथी बहुत ही आक्रामक रूप में था शायद वह किसी वजह से गुस्से में था। करण ने बताया कि बड़ी मुश्किल से वह हाथी से बचकर वहां से भागा इस दौरान उसको कुछ चोटे भी लगी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि हाथी कलेसर के बंजारा बास में आबादी के बीच पहुंच गया था। जहां पर उसने जमकर लगभग 2 घंटे तक उत्पात मचाया जिसकी वजह से किसानों की फसलें पेड़ आदि खराब कर दी है।

ग्रामीणों ने बताया है कि यह हाथी पहले कभी जंगल या गांव के आसपास नहीं देखा गया यह हाथी शायद राजाजी नेशनल पार्क देहरादून से कलेसर नेशनल पार्क में अभी आया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस हाथी का स्वभाव बहुत ही आक्रामक है। यह गांव में घुसकर इंसानों को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी नेशनल पार्क में हाथी रहते थे पर उनमें से कभी किसी हाथी ने इस कदर गांव में घुसकर उत्पात नहीं बचाया। आबादी में घुसकर उत्पात मचाने से सभी ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा हाथी को आबादी की तरफ आने से रोकने के इंतजाम करने चाहिए।

ये भी पढ़ें : गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में मनाया गया वर्ल्ड फर्स्ट एड डे

ये भी पढ़ें : जिला स्तर पर बैडमिंटन में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ छाया

Connect With Us: Twitter Facebook