आज समाज डिजिटल, पलवल:
Wife Strangulated to Death: रस्सी से गला दबाकर पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को चांदहट थाना पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग रस्सी बरामद करके आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Also Read: Guest Teacher Demand: अतिथि अध्यापकों पर लाठीचार्ज की निंदा
पैतृक गांव में भागने की फिराक में था आरोपी Wife Strangulated to Death
थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ ने बताया कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रहीमपुर गांव में अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोपी पलवल-अलीगढ़ मार्ग स्थित रहीमपुर गांव के मोड़ पर मौजूद हैं, जोकि अपने पैतृक गांव भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसआई रामजीवन के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शेरसिंह निवासी मनाखेड़ी गांव जिला हरिद्वार (उत्तराखंड़) बताया।
Read Also: Heater in a Closed Room Fatal: जानलेवा हो सकता है बंद कमरे में हीटर व अंगीठी का प्रयोग
पुलिस का दावा: अरोपी ने नशे में पत्नी का गला दबाया Wife Strangulated to Death
पुलिस का दावा है कि आरोपी ने नशे की हालात में अपनी पत्नी सुनीता की उस समय रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी थी, जब उसके बच्चे स्कूल गए हुए थे। जिस संबध में मृतका सुनीता के भाई सोनू की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग की गई रस्सी को भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को पेश अदालत किया गया, जहां अदालत ने आरोपी को बंद कारागार के आदेश फरमाए।
Also Read : Haryana Central University के आठ विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट
Connect With Us:- Twitter Facebook