खेत की मिट्टी बेचने से मना किया तो आग बबूला हुआ पति
Punjab Crime News (आज समाज), कोटकपूरा : पंजाब के कोटकपूरा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की महज इसलिए हत्या कर दी कि वह उसे खेतों में से मिट्टी बेचने से रोक रही थी। मामला सदर कोटकपूरा के अंतरगर्त आते गांव खारा का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी है। पुलिस ने हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पहले जमीन बेचना चाहता था आरोपी तो पत्नी ने किया विरोध
थाना सदर कोटकपूरा क्षेत्र के गांव खारा में खेत की मिट्टी बेचने का विरोध करने पर पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोटकपूरा के गांव ब्राह्मण वाला निवासी गगनदीप कौर (40) की शादी गांव खारा के कबड्डी खिलाड़ी जसप्रीत सिंह उर्फ शक्तिमान से हुई थी। जसप्रीत अपनी जमीन बेचना चाहता था, लेकिन गगनदीप उसे ऐसा करने से रोकती थी। सोमवार को जसप्रीत सिंह अपने खेतों की मिट्टी बेच रहा था। गगनदीप कौर ने खेत में पहुंच कर विरोध किया तो जसप्रीत सिंह ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
महिला के परिजनों ने पुलिस को यह बताया
गगनदीप के भाई बलतेज सिंह ने आरोप लगाया कि गगनदीप का पति व उसके ससुराल वाले उसकी बहन को खर्चा नहीं दे रहे था। वह बच्चों के पालन-पोषण के लिए एक निजी बैंक में नौकरी कर रही थी। जसप्रीत सिंह नशा करने का भी आदी है और हत्या के लिए उसके परिवार वालों ने उसे उकसाया। उन्होंने जसप्रीत व उसके परिवार वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गगनदीप के मायके परिवार के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जमीन विवाद के चलते जसप्रीत ने गगनदीप की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या की है।
ये भी पढ़ें : Punjab News : किसान संगठनों ने केंद्र सरकार को फिर से चेताया
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : अब पंजाब में अधिकारी रहेंगे 24 घंटे उपलब्ध