UP Kanpur Crime News : कानपुर में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या

0
167
UP Kanpur Crime News : कानपुर में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या
UP Kanpur Crime News : कानपुर में अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या

बीच-बचाव करने आई सास का भी कर दिया मर्डर

वारदात के बाद मौके पर भी बैठा रहा आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP Kanpur Crime News (आज समाज), कानपुर : शहर के युवक द्वारा 2017 में किए गए प्रेम विवाह का बीती रात दर्दनाक अंत हो गया। युवक ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला। गंभीर रूप से घायल पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद युवक ने बीच बचाव के लिए आई अपनी सास की भी हत्या कर दी। वारदात शहर की फ्रेंड्स कॉलोनी की है। इतना ही नहीं दो हत्याएं करने के बाद आरोपी युवक मौके से भागने की बजाय पुलिस के आने का इंतजार करता रहा। पड़ोसियों द्वारा सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने पुलिस को यह बताया

एडीसीपी पूर्वी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि पत्नी के दिल्ली के एक युवक से दो साल से संबंध थे। वह अक्तूबर माह में बिना बताए गायब हो गई थी। कई दिन बाद घर लौटने पर कामिनी को समझाया और कई बार युवक से संबंध खत्म करने के लिए कहा, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। रात में कामिनी फोन पर प्रेमी से बात कर रही थी। रोकने पर वह झगड़ा करने लगी, तो गुस्से में कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। पुष्पा बेटी को बचाने आई तो उसे भी मार डाला। पुलिस ने आरोपी जेम्स जोसेफ को गिरफ्तार कर लिया है। उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Farmer Protest : फिर सुनाई देने लगी किसान आंदोलन की गूंज

युवक ने मौसेरी बहन से किया था प्रेम विवाह

बुलंदशहर के थाना कोतवाली क्षेत्र के काला आम निवासी जेम्स जोसेफ उर्फ बादल ने अपनी मौसेरी बहन कामिनी (39) से साल 2017 में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह पत्नी कामिनी और सास पुष्पा (62) के फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर में ही रहता था। रविवार रात पड़ोसी संजीव गुप्ता ने 112 नंबर पर कॉल कर जेम्स जोसेफ के घर में मारपीट और चीखने की आवाज आने की सूचना दी। कुछ ही देर में चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे मौके पर पहुंचे। गेट अंदर से बंद था। लॉक तोड़कर पुलिस अंदर घुसी तो कमरे में कामिनी, उसकी मां पुष्पा के शव पड़े थे।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली बस मार्शलों की बहाली को मंजूरी देने की मांग

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ सहित 5 गिरफ्तार