Aaj Samaj (आज समाज),Husband’s Murder Case Panipat,पानीपत : थाना मतलौडा की उरलाना चौकी पुलिस ने गांव अहर निवासी रिंकू की घर में घुसकर चाकू गोदकर हत्या मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल निवासी उरलाना व मृतक रिंकू की पत्नी रूकसाना के रूप में हुई। मतलौडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि मतलौडा की उरलाना चौकी में अहर गांव के सुनील पुत्र प्रेम ने शिकायत देकर बताया था कि उसके छोटे भाई रिंकू की शादी रूकसाना के साथ हुई थी। उसके तीन बच्चे है। उसके चाचा के लड़के साहिल के साथ रूकसाना का प्रेम प्रसंग चल रहा था। साहिल को रिंकू व उन्होंने कई बार समझाया, लेकिन दोनों अपनी हरकतों से बाज नही आए।
- अहर गांव में रिंकू की चाकू गोदकर की थी हत्या
साहिल चाकू से रिंकू पर वार कर रहा था, रूकसाना ने रिंकू के हाथ पकड़ रखे थे
14 सितम्बर की देर रात करीब 12 वह अपने घर पर मौजूद था। तभी उसे घर से भाई रिंकू के चिल्लाने की आवाज आई। बाहर निकलकर देखा तो रिंकू के घर के आंगन में साहिल चाकू से रिंकू पर ताबड़तोड़ वार कर रहा था। रिंकू की पत्नी ने रिंकू के हाथ पकड़ रखे थे, जो साहिल का साथ दे रही थी। यह सब देख उसने आवाज लगाई और दोड़कर रिंकू के मकान में गया तो आरोपी साहिल चाकू सहित मौके से फरार हो गया। रिंकू खून से लथपथ हालत में आंगन में बेहोशी की हालत में पड़ा था। भाई रिंकू को वह अहर चौक स्थित अस्पताल लेकर गया। जहा डॉक्टर ने उसके भाई रिंकू को मृत घोषित कर दिया। साहिल व रूकसाना ने प्लानिंग के तहत उसके भाई रिंकू की हत्या की है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना मतलौडा में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
साहिल ने रूकसाना के साथ मिलकर रिंकू की हत्या करने बारे स्वीकारा
इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उरलाना चौकी पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए शुक्रवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर आरोपी साहिल को अहर चौक से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी साहिल ने रिंकू की पत्नी रूकसाना के साथ मिलकर रिंकू की चाकू से गोदकर हत्या करने बारे स्वीकारा। आरोपी रूकसाना को पुलिस ने शनिवार को गांव अहर से गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी रूकसाना को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया व आरोपी साहिल से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के लिए उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
यह भी पढ़े : Nehru Youth Center की ओर से भाषण प्रतियोगिता आयोजित
यह भी पढ़े : Farmer Producer Group : किसान उत्पादक समूह से जुड़कर किसान उठाएं लाभ