Aaj Samaj (आज समाज),Wife Murdered Her Husband, पानीपत : एक पत्नी ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर अपने पति का कत्ल कर पति पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पहुंचीं मडलौडा पुलिस ने मामला दर्ज किया। बता दे गांव अहर में बीती रात लगभग 12:30 बजे चचेरे भाई साहिल पुत्र शरीफ वासी अहर ने रिंकू के घर में घुसकर बेरहमी से कत्ल कर दिया।

साहिल ने चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी

परिजनों ने बताया कि साहिल रात को ही रिंकू के घर में घुस गया था जो उसकी पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध थे। जैसे ही रिंकू रात के 12:00 बजे घर में आया तो साहिल ने चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना मिलने पर रात को ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है। एफ एस एल टीम ने घटनास्थल से साक्षर जुटाए है। परिजनों ने बताया कि रिंकू की पत्नी वह साहिल के अवैध संबंध के चलते गत रविवार को पुलिस थाना में शिकायत दी गई थी। जिस शिकायत पर एक सामाजिक तौर पर फैसला हो गया था। फैसले के बाद रिंकू के  दिमाग में कोई रंजिश नहीं थी।

जान से मारने की दी थी धमकी

रिंकू के परिजनों ने बताया कि मडलौडा थाना में फैसले के उपरांत साहिल ने रिंकू को जान से मारने की धमकी दी थी। रिंकू के परिजनों बताया कि आज 5 दिन भी नहीं गुजरे की रात्रि 12:30 बजे साहिल ने रिंकू के घर घुस कर चाकुओं से गोंदकर 30 वर्षीय रिंकू की बेरहमी से हत्या कर दी, जो मौके का घटनास्थल पर जमीन पर और दीवारों पर खून की फेला पड़ा था। जो नालियों बह रहे था। मृतक रिंकू के भाई सुनील ने बताया कि रिंकू के पास तीन लड़के व एक लड़की थी, बड़ा लड़का रोहित, यश, अरुण और सबसे छोटी बेटी जन्नत है।

योजना बना किया कत्ल

मृतक के भाई सुनील ने बताया कि रिंकू ने अपने घर पर सी सी कैमरे लगवा रखे थे आरोपी ने कैमरे की टार काट कर घर में पहले ही घुस गया था ।जो रात के समय रिंकू घर आया तो पहले से ही तैयारी में बैठे आरपी ने चाकू से हमला कर दिया एक के बाद एक प्रहार कर  छलनी छलनी कर दिया ,चीखने के आवाज सुन कर आये तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया। रिंकू के घर के पास आरोपी का एक खाली प्लाट पड़ा था जो आरोपी प्लाट में आने के बहाने आता था। पुलिस रिंकू की पत्नी व साहिल के परिजनों से पूछताछ कर रही है।

वर्जन

मडलौडा थाना प्रभारी ने बताया शिकायत पर मौके से साक्षर जुटाये गये है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आयेगी, आरोपी मौके से फरार है, जल्दी ही गिरफ्तार करेंगे।