Wi Vs Sa 2nd Test Match Live Score : वेस्ट इंडीज 251 रन बनाकर ऑलआउट, दक्षिण अफ्रीका को 69 रन की बढ़त हासल

0
278
Wi Vs Sa 2nd Test Match Live Score

आज समाज डिजिटल, Wi Vs Sa 2nd Test Match Live Score : वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर अपनी पकड़ बना ली है। दक्षिण अफ्रीका द्वारा पहली पारी में बनाए गए 320 रन के जवाब में वेस्ट इंडीज की पहली पारी 251 रन पर सिमट गई। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 69 रन की महत्वपूर्ण लीड मिल गई। पहले टेस्ट मैच में भी दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को आसानी से हरा दिया था।

जेसन होल्डर ने 81 रन की अविजित पारी खेली (Latest Cricket News)

दक्षिण अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के चलते वेस्ट इंडीज की टीम की बल्लेबाजी दबाव में दिखाई दी। टीम ने अपने आठ विकेट मात्र 168 रन पर गवां दिए थे। इसके बाद आठवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे जेसन होल्डर ने शानदार 81 रन की अविजित पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अंमि विकेट के लिए गुदक्ष मोटी 17 रन के साथ मिलकर 58 रन जोड़े।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ये सीरीज महत्वपूर्ण 

वर्तमान में विश्व क्रिकेट में तीन टेस्ट सीरीज चल रहीं हैं। ये तीनों टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए महत्वपूर्ण हैं। इनमें से एक सीरीज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही है। भारत अभी 2-1 से आगे है यदि वह अंतिम टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को हरा देता है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर जाएगा। दूसरी सीरीज दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच चल रही है।

यदि दक्षिण अफ्रीका वेस्ट इंडीज को 2-0 से हरा देता है और भारत अपना अंतिम टेस्ट नहीं जीत पाता तो दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगा। तीसरी सीरीज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच चल रही है। यदि श्रीलंका यह सीरीज 2-0 से जीत लेता है तो उसके भी फाइनल में पहुंचने की संभावना बनी रहेंगी। ज्ञात रहे कि आस्ट्रेलिया पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर चुका है।

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच में क्यों हुई भारत की हार, दिनेश कार्तिक ने बताई वजह

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus Indore Test : तीसरे टेस्ट मैच में भारत की शर्मनाक हार, आस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से दर्ज की जीत

ये भी पढ़ें : Ind Vs Aus 4th Test Update : आस्ट्रेलिया ने मैच पर बनाई मजबूत पकड़, 4 विकेट पर बनाए 374 रन, उस्मान ख्वाजा 150 रन बनाकर क्रीज पर डटे

ये भी पढ़ें : तीसरे टेस्ट मैच से पहले ग्रेग चैपल ने लगाई आस्ट्रेलिया की टीम को लताड़, कह डाला इतना सब कुछ

ये भी पढ़ें : भारत को WTC की दौड़ में बने रहने के लिए अहमदाबाद मैच जीतना जरूरी

Connect With Us: Twitter Facebook