रोहतक में नगर निगम की जैन स्थानक में क्यों हुई तोड़फोड़, रोड जाम

0
410
रोहतक में नगर निगम की जैन स्थानक में क्यों हुई तोड़फोड़, रोड जाम
Why was the demolition of the Jain Sthanak of the Municipal Corporation in Rohtak, road jam

आज समाज डिजिटल, रोहतक:
रेलवे रोड बाजार में निगम ने जैन स्थानक में अवैध निर्माण के नाम पर तोड़फोड़ की। इसके बाद हंगामा हो गया। जैन समाज के लोग न केवल निगम की गाड़ियों के आगे लेट गए, बल्कि बाजार बंद कर दिया। एसडीएम और डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया। साथ ही मामले की उचित कार्रवाई की मांग की। निगम का कहना है कि बिल्डिंग कॉमर्शियल है, तीन नोटिस के बावजूद बिना नक्शा पास कराए निर्माण हो रहा था।

श्वेतांबर जैन साधु रुकते हैं यहां

शहर के रेलवे रोड पर जैन समाज की आस्था का प्रतीक जैन स्थानक है, जहां श्वेतांबर जैन साधु व संत आकर ठहरते हैं। स्थानक का संचालन श्री एसएस जैन सभा की ओर से किया जाता है, जिसकी पूरी कार्यकारिणी है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम रेलवे रोड पर पहुंची। उस समय स्थानक का दरवाजा बंद था। निगम के कर्मचारी साथ लगते भवन से स्थानक की छत पर पहुंचे और छज्जे के ऊपर किए जा रहे दीवार निर्माण को गिरा दिया। इससे जैन समाज में रोष फैल गया। सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग रेलवे रोड पर एकत्रित हो गए और सड़क के बीचोंबीच दरी बिछाकर रोड जाम कर दिया। साथ ही नगर निगम की गाड़ी को घेर लिया।

हंगामे की सूचना पर पहुंचे अधिकारी

निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर और दूसरी कर्मचारी तो इधर-उधर से निकल गए, लेकिन गाड़ी आगे नहीं बढ़ने दी गई। हंगामे की सूचना पाकर एसडीएम राकेश कुमार, डीएसपी डॉक्टर रवींद्र मौके पर पहुंचे। लोगों के गुस्से को देखते हुए तीन थानों शहर, पुरानी सब्जी मंडी व आर्य नगर से पुलिस बुलानी पड़ी। जैन समाज के लोगों ने एसडीएम व डीएसपी के सामने अपना रोष व्यक्त किया। साथ ही नगर निगम पर लोगों ने मौखिक तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप जड़े। दोपहर करीब दो बजे के बाद मामला शांत हो गया।

जैन समाज मांग रहा था जवाब, मुश्किल में था निगम

जैन समाज के लोग निगम की कार्रवाई पर बेहद नाराज नजर आए। निगम के खिलाफ नारेबाजी की और सवाल किया कि अगर बिल्डिंग कॉमर्शियल है तो निगम ने पूरे शहर को छोड़कर एक धार्मिक व समाज के स्थल को ही कार्रवाई के लिए क्यों चुना। निगम प्रशासन को इसका जवाब देना होगा। कुछ लोग नगर निगम की गाड़ी के आगे लेट गए। मुश्किल से पुलिस ने लोगों को गाड़ी के आगे से हटाया, जिससे कि मामला शांत हो सके।

जानबूझकर टारगेट किया तो कार्रवाई: एसडीएम

एसडीएम राकेश कुमार ने जैन समाज के लोगों को समझाया कि प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। बिल्डिंग को लेकर कोई योजना नहीं थी। यह नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की अलग कार्रवाई बताई गई है। अगर किसी ने जानबूझ कर जैन स्थानक को टारगेट बनाकर कार्रवाई की है तो मामले में सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए निगम के आला अधिकारियों से बात करेंगे। इसके बाद जैन समाज के लोग शांत हुए।

67 वर्षों से नहीं मिला प्रॉपर्टी टैक्स बिल: पवन जैन

श्री एसएस जैन सभा के प्रधान पवन जैन बताते हैं कि रेलवे रोड पर 1955 से जैन स्थानक में धार्मिक गतिविधि चल रही हैं, जिसका संचालन श्री एसएस जैन सभा करती है। अगर नगर निगम के रिकॉर्ड में बिल्डिंग कॉमर्शियल है तो आज तक प्रॉपर्टी टैक्स का बिल क्यों नहीं दिया गया। साथ ही नगर निगम द्वारा तीन नोटिस देने का दावा भी गलत है। अगर निगम ने बिल्डिंग को लेकर कोई नोटिस दिया है तो उसकी रिसीविंग दिखाएं। इतना ही नहीं, निगम की टीम सुबह पहुंची तो जैन सभा के किसी पदाधिकारी को सूचित क्यों नहीं किया।

बिल्डिंग कॉमर्शियल, तीन नोटिस दिए: राजीव विज

नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर नगर निगम ने बताया कि नगर निगम के रिकॉर्ड में बिल्डिंग कॉमर्शियल है। अब शोरूम का निर्माण किया जा रहा है। तीन बार निर्माण को लेकर नोटिस दिया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सरकार की गाइडलाइन के तहत निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी।

सोमवार को कराएंगे पूरी जांच: निगम आयुक्त

नगर निगम के आयुक्त डा. नरहरि बांगड़ का कहना है कि शहर में बिल्डिंग अधिनियम के तहत भवन निर्माण करने पर कार्रवाई होती रही है। रेलवे रोड की यह बिल्डिंग रिकॉर्ड में कामर्शियल है। नोटिस देने के बावजूद भी जवाब नहीं दिया गया। सोमवार को आकर पूरे मामले की जांच कराऊंगा।

टारगेट बनाकर कार्रवाई की जागी जांच: एसडीएम

रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि रेलवे रोड स्थित जैन स्थानक में निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने कार्रवाई की है, इसका प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान से कोई संबंध नहीं है। निगम के अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। अगर जानबूझ कर टारगेट बनाकर कार्रवाई की गई है तो ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के चलते इन जगहों पर मास्क हुए अनिवार्य