रोहतक में शादी समारोह से बुलाकर क्यों मारी गोली

0
471
why-was-he-shot-after-being-called-from-a-wedding-ceremony-in-rohtak
रोहतक में शादी समारोह से बुलाकर क्यों मारी गोली

आज समाज डिजिटल, रोहतक:
यहां किलोई गांव में गुरुवार सुबह शादी समारोह से बुलाकर एक युवक को गोली मार दी। गोली युवक की छाती में लगी। गंभीर रूप से घायल युवक को रोहतक के पीजीआई में ही भर्ती कराया है। इस संबंध में सदर थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें : रोहतक में एक युवक ने एक मिनट में तोड़े इतने नारियल कि बन गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

कहा-सुनी के बाद चलाई गोली

पुलिसिया सूत्रों के अनुसार गांव का 19 वर्षीय युवक अजय कुमार सुबह गांव के युवक पवन की शादी कार्यक्रम में गया था। एक युवक ने अजय को शादी समारोह से बाहर बुलाया। दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई। आरोपी युवक ने अजय पर गोली चला दी, जो उसकी छाती में लगी। उसे दोपहर करीब 12 बजे पीजीआई में दाखिल कराया गया, जहां पता लगा कि गोली का छर्रा अंदर पेट तक गया है।

ये भी पढ़ें घरेलू क्लेश: नारनौल में महिला ने तीन बच्चों के साथ टैंक में कूद दी जान 

ये है पुलिस का बयान

मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मोहम्मद इलायस का कहना है कि घायल के बयान दर्ज होने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसे किसने और क्यों गोली मारी। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है।

ये भी पढ़ें : शिमला की खाई में जा गिरी फॉर्च्यूनर, शादी से लौट रही महिला सहित 2 की मौत
ये भी पढ़ें : प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के चलते इन जगहों पर मास्क हुए अनिवार्य