Why Jitin Prasada, who called anti Brahmin party, finally joined BJP: एंटी ब्राह्मण पार्टी कहने वाले जितिन प्रसाद आखिर बीजेपी में क्यों शामिल हो गए

0
369

खबर , उन्नाव से है जहां , जितिन प्रसाद के संगठन ब्राह्मण चेतना परिषद में बगावत शुरू हो गई है । ब्राह्मण चेतना परिषद से उन्नाव जिलाध्यक्ष ने इस्तीफा देकर जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर गंभीर आरोप लगाए हैं । कहा कि बीजेपी को एंटी ब्राह्मण पार्टी कहने वाले जितिन प्रसाद आखिर बीजेपी में क्यों शामिल हो गए हैं । संगठन में से किसी को न कुछ बताया न ही सलाह ली है।   ब्राह्मण चेतना परिषद , जनपद उन्नाव के जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार तिवारी ने ब्राह्मण चेतना परिषद के संरक्षक जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर ब्राह्मण चेतना परिषद में गुस्सा फुट गया है। जितिन प्रसाद के संगठन की उन्नाव कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार तिवारी व महामंत्री गौरव शुक्ला समेत अन्य ने जितिन प्रसाद के कल बीजेपी में शामिल होने के बाद इस्तीफा दे दिया । जिससे विरोध के सुर भी तेज़ हो गए हैं । पूर्व जिलाध्यक्ष ने जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर लगाए गंभीर आरोप। कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कल तक जिस पार्टी को ( जितिन प्रसाद ) ब्राहमण विरोधी बताते थे , उसी में क्यों शामिल हो गए ।  संगठन सदस्यों से बात करनी चाहिए थी , हम लोगों से कोई बात नहीं हुई ।  भावनाओं को आहत किया है । जितिन प्रसाद बीजेपी को एंटी ब्राह्मण कहते थे , अब कैसे ब्राह्मण हितैषी हो गए ।