Business News Update : आखिर क्यों डगमगा रहा है अमेरिकी शेयर बाजार

0
87
Business News Update : आखिर क्यों डगमगा रहा है अमेरिकी शेयर बाजार
Business News Update : आखिर क्यों डगमगा रहा है अमेरिकी शेयर बाजार

क्या विश्व में फिर से आर्थिक मंदी दे रही दस्तक

Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : विश्व में पिछले कुछ दिन से आर्थिक तोर पर माहोल सही नहीं है। अमेरिकी राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ दरों से संबंधित लिए गए फैसलों से विश्व भर की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में चिंता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। इसका असर न केवल अन्य देशों पर बल्कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर भी दिखाई दे रहा है।

यहीं कारण है कि आर्थिक शक्ति के रूप में विख्यात अमेरिका के शेयर बाजार भी लगातार नीचे की तरफ गिर रहे हैं। पिछले दो दिन की बात करें अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोंस तीन प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है। सोमवार को जहां यह 2.08 प्रतिशत टूटा था वहीं मंगलवार को भी 1.06 प्रतिशत गिरा ।

विशेषज्ञ गिरावट का यह बता रहे कारण

हालिया बिकवाली के कई कारण हैं। इनमें व्यापार नीति को लेकर अनिश्चितता, संभावित मंदी का डर और ऊंचे स्टॉक मूल्यांकन से जुड़ी चिंताएं शामिल हैं। लाजार्ड के सीईओ पीटर आॅर्सजैग के अनुसार कनाडा, मेक्सिको और यूरोप के साथ टैरिफ विवाद के कारण जो अनिश्चितता पैदा हुई है, वह बोर्ड्स और सी-सूट्स को अपने आगे के रास्ते पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर रही है।

भविष्य को लेकर निवेशक चिंतित

संभावित मंदी को लेकर निवेशकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। रविवार को साक्षात्कार में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा स्थिति को संक्रमण काल बताया और मंदी की संभावना को खारिज नहीं किया। इसके बाद बाजार में निवेशकों की आशंका और बढ़ गई। बेयर्ड के निवेश रणनीतिकार रॉस मेफील्ड ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन इस विचार को नहीं नकार रहा कि बाजार में गिरावट आ सकती है।

व्हाइट हाउस ने यह सफाई दी

हालांकि, व्हाइट हाउस ने मंदी की आशंकाओं पर अपना पक्ष रखा है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि बाजार में गिरावट के बावजूद अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है। नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल के प्रमुख केविन हैसेट ने कहा, अर्थव्यवस्था के भविष्य को लेकर बहुत आशावादी होने के कई कारण हैं। लेकिन निश्चित रूप से, इस तिमाही में, डेटा में कुछ कमियां हैं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि टैरिफ के बारे में अनिश्चितता जल्द ही हल हो जाएगी, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कर कटौती से निवेश और वास्तविक वेतन को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Real Estate Business : रियल एस्टेट कारोबारियों की पसंद बने छोटे शहर

ये भी पढ़ें : Pulses Shortage : दाल सकंट से उभरने के लिए सरकार ने बनाया प्लान