आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा कैडर की महिला आईएएस रानी नागर ने खुद की हत्या की बात कही है। नागर ने अपने फेसबुक वाल पर यह जानकारी दी है। नागर इससे पहले अपने पद से इस्तीफा देने के लिए भी चर्चा में रह चुकी हैं। उनका इस्तीफा केंद्र सरकार ने नामंजूर कर दिया था।
तस्वीर में कारतूस और ताबीज दिख रहे
रानी ने शनिवार सुबह अपनी फेसबुक पर एक तस्वीर के साथ हत्या के संबंध में बयान जारी किया। तस्वीर में कारतूस, ताबीज और अन्य लोहे का सामान दिख रहा है। नागर ने लिखा है कि मैं मार्च 2022 के अंत से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित नेहरू नगर टू-ए-220 में अपने पिता के घर पर रह रही हूं। इस सामान को घर में मेरे कमरे में रखा गया है। जब मैं नाजायज दबाव के आगे न झुकी तो मुझे जान से मारने की धमकी दी गई।
ये भी पढ़ें : रोहतक में 14 साल की उम्र में एशियन गेम्स की ‘उन्नति’
ये लिखा आईएएस अफसर ने
इसके अलावा आईएएस ने लिखा है कि मैं रानी नागर 23 अप्रैल 2022 को सुबह 8 बजकर 09 मिनट पर भारत के संविधान के अनुसार ईश्वर की शपथ पर यह बयान दर्ज कराती हूं कि यदि निकट भविष्य में अपराधी मेरी हत्या कर देते हैं, तो इस शपथ के कथन को वैध साक्ष्य के रूप में स्वीकार किया जाए।