Why is accused of Unnao Rape victim MLA is in BJP ? उन्नाव रेप पीड़िता के आरोपी एमएलए बीजेपी में क्यों है?-प्रियंका गांधी

0
325

नई दिल्ली। बलात्कार या रेप एक औरत के शरीर ही नहीं आत्मा तक लहूलुहान कर देता है। समाज में इस धिन्नौने अपराध को अंजाम देने के बाद उसे अंजाम देने वाले के साथ सामाजिक बहिष्कार जैसी कोई घटना नहीं होती है। इससे उपर जब बलात्कार करने वाला राजनीतिक रसूक रखता हो तो फिर न्याया मिलना ज्यादा कठिन हो जाता है। उन्नाव रेप पीड़िता का रविवार को एकाएक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होना सामान्य सी बात नहीं लगती है। रविवार को हुए सड़क हादसे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पीड़िता के साथ सड़कदुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है। आपको बता दें कि एक बेकाबू ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता युवती, उसके रिश्तेदार और वकील बैठे हुए थे। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा कि उन्नाव बलात्कार पीड़िता के साथ सड़कदुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है। इस केस में चल रही उइक जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक भाजपा में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?
उन्नाव के पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा ने बताया कि पीड़िता युवती और उसकी दो रिश्तेदार अपने वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद उसके(पीड़िता के) चाचा से मिलने जा रहे थे घटना के बाद पीड़िता की एक करीबी रिश्तेदार की जिला अस्पताल में मौत हो गयी जबकि दूसरे को लखनऊ में ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। लखनऊ के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि घटना में दो महिलाओं की मौत हो गयी। युवती और उसके वकील की हालत गंभीर है तथा लखनऊ में ट्रामा सेंटर में उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिवार को सुरक्षा प्रदान की गयी थी लेकिन गनर रविवार को उनके साथ नहीं था। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ”घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है। इस पर फतेहपुर जिला का पंजीकरण प्लेट हैं।
घटना के कुछ घंटे के बाद, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि यह युवती को जान से मारने की साजिश हो सकती है। उन्होंने रविवार की घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के तीन विधानपार्षद ट्रामा सेंटर गए और युवती तथा उनके परिवार की हालत की जानकारी ली। यादव ने एक बयान में कहा, ”रायबरेली में उन्नाव पीड़िता के साथ घटी घटना एक गंभीर मामला है और इस घटना के पीछे उसकी हत्या की मंशा रही होगी। रायबरेली के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि ट्रक तेज गति से जा रहा था। उन्होंने कहा, ”बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी। इसी बीच ट्रक का चालक नियंत्रण खो बैठा और उसने कार में टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला।