संजय दत्त क्यों नहीं देते Ameesha Patel को छोटे कपड़े पहनने की इजाजत? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा  

0
102
संजय दत्त क्यों नहीं देते Ameesha Patel को छोटे कपड़े पहनने की इजाजत? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा  
आज समाज, नई दिल्ली: Ameesha Patel: बॉलीवुड की क्यूट और टैलेंटेड एक्ट्रेस अमीषा पटेल फिल्मों में भले ही कम दिखाई देती हों, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने बयानों के कारण लगातार चर्चा में रहती हैं। अमीषा पटेल ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अपने इंडस्ट्री के दोस्तों के बारे में बात की।
जब उन्हें संजय दत्त के साथ उनके जन्मदिन की एक तस्वीर दिखाई गई, तो उन्होंने दिलचस्प राज खोला। उन्होंने कहा, “संजय दत्त मेरे लिए बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव और पजेसिव हैं। जब भी मैं उनके घर जाती हूं, तो मुझे वेस्टर्न कपड़े पहनने की इजाजत नहीं होती। मुझे सलवार कमीज पहनना पड़ता है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

अमीषा ने बताया कि जब भी वह संजय दत्त के घर जाती हैं, तो उन्हें शॉर्ट्स या वेस्टर्न आउटफिट्स पहनने की परमिशन नहीं मिलती। इस पर उन्होंने कहा, “संजय कहते हैं कि मैं फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत मासूम हूं। वह हमेशा मेरी चिंता करते हैं और यहां तक कि कहते हैं कि वह मेरी शादी करवाएंगे, मेरे लिए लड़का ढूंढेंगे और मेरा कन्यादान भी करेंगे।”

हमेशा यह पूछते रहते हैं कि “तुम ठीक हो? 

अमीषा ने बातचीत में यह भी बताया कि संजय दत्त उन्हें एक छोटे बच्चे की तरह ट्रीट करते हैं। वह हमेशा यह पूछते रहते हैं कि “तुम ठीक हो? तुम्हारा ख्याल रखा जा रहा है ना?”। यह दर्शाता है कि संजय दत्त सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि अपने करीबियों के लिए एक गाइड और प्रोटेक्टर भी हैं।

संजय दत्त उनके लिए बहुत खास 

संजय दत्त का अमीषा पटेल के लिए यह व्यवहार एक बड़े भाई या गार्जियन जैसा लगता है। इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अमीषा को उनका यह रवैया कैसा लगता है, यह तो वही बेहतर जानती हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने यह साफ कर दिया कि संजय दत्त उनके लिए बहुत खास हैं और उनका बहुत ख्याल रखते हैं।

अमीषा रातोंरात बनी सुपरस्टार  

बता दें अमीषा पटेल ने 2000 में फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें वह ऋतिक रोशन के साथ दिखाई दी थी। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसने अमीषा को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। इसके बाद वह सनी देओल के साथ ‘गदर’ में नजर आईं, जो अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। हाल ही में, वह ‘गदर 2’ में सकीना के किरदार में वापसी कर चुकी हैं, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है।