कोरोना संक्रमण के कारण क्यों झड़ने लगते हैं बाल

0
413

 शोध में हुआ खुलासा

दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। वैज्ञानिक भी इस जानलेवा वायरस के बारे में अब तक पूरी तरह से पता नहीं लगा पाए हैं कि यह किस तरह से शरीर को नुकसान पहुंचा रहा है, क्योंकि हर किसी में इसके लक्षण अलग-अलग नजर आते हैं। वैसे ज्यादातर लोगों में सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में खराश आदि लक्षण देखने को मिले हैं। इसके अलावा कुछ लोगों में सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता का भी अचानक चले जाना देखा गया है। अब कोरोना संक्रमित लोगों में एक और लक्षण देखने को मिल रहा है और वो है बालों का अधिक झड़ना। एक नए अध्ययन में यह बताया गया है कि कोरोना संक्रमण के कारण आखिर क्यों तेजी से बाल झड़ने लगते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अध्ययन अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. नताली लाम्बर्ट की टीम ने किया है। अध्ययन में 1500 लोगों को शामिल किया गया था और वो सभी कोरोना संक्रमित रह चुके थे। सबसे खास बात कि ठीक होने के बाद भी संक्रमण का असर उनमें कई दिनों तक देखने को मिला था। उन सभी में तेजी से बाल झड़ना सबसे आम था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अध्ययन में शामिल सभी लोगों ने वर्चुअल तरीके से सर्वे में भाग लिया था। उनमें से अधिकतर मरीजों का कहना था कि संक्रमित होने के बाद उन्होंने कोरोना के अन्य सामान्य लक्षणों, जैसे- सर्दी-जुकाम और बुखार के बजाय बाल गिरने की समस्या का ज्यादा अनुभव किया। इसी आधार पर शोधकर्ताओं ने बाल झड़ने को कोरोना के लक्षणों में से एक मान लिया है।

अधिक बाल झड़ने के क्या कारण हैं

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना संक्रमित होने पर अधिक बाल झड़ने का संबंध अधिक तनाव या सदमा हो सकता है। सदमे या तनाव की वजह से कुछ लोगों में बाल झड़ने की समस्या पैदा हो जाती है। इस स्थिति को टेलोजेन एफ्लुवियम कहते हैं। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि संक्रमण के दौरान शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, जिसकी वजह से भी बाल झड़ने लगते हैं। हालांकि इनको लेकर अभी और अध्ययन करने की जरूरत है।

वैसे विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमित होने पर कुछ ही समय के लिए बाल झड़ते हैं। इसलिए उन्होंने संक्रमित मरीजों को तनाव न लेने की सलाह दी है। इसके अलावा उनका यह भी कहना है कि इस दौरान डाइट पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आयरन और विटामिन डी वाली चीजों का सेवन करना चाहिए, ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बने, जिससे कोरोना वायरस को हराया जा सके।