Why did it take 5 years to understand Pawar’s experience – Shiv Sena: पवार के अनुभव को समझने में 5 साल क्यों लगे-शिवसेना

0
255

मुंबई, एजेंसी। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि पीएम मोदी ने साथ मिल कर काम करने की पेशकश की थी। इसके बाद अब शिवसेना ने भाजपा पर तंज कसा। साथ ही सावधान रहने की बात भी शिवसेना के मुखपत्र में कही गई। ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना ने एनसीपी की तारीफ की और भाजपा को आइना दिखाया और लिखा कि यह महाराष्ट्र है फिर से फिसले तो गिर पड़ोंगे। शिवसेना ने हैरानी जताते हुए सवाल किया है कि राकांपा प्रमुख की उपयोगिता एवं अनुभव को समझने में भाजपा को पांच साल क्यों लग गए। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामाना’ में बुधवार को प्रकाशित एक संपादकीय में यह सवाल किया गया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से भाजपा क्या लाभ उठाने की कोशिश कर रही थी, जबकि (एनसीपी) को भगवा पार्टी के नेताओं ने ‘नेचुरली करप्ट पार्टी’ कह कर संबोधित किया था। सामना में भाजपा को यह भी चेतावनी दी गई है, ‘ये महाराष्ट्र है। फिर से पांव फिसला तो गिर पड़ोगे।’ इसमें कहा गया है, ‘खास बात है यह कि पवार की पार्टी से 54 विधायकों के चुने जाने के बाद उनके (पवार के) अनुभव से (भाजपा को) साक्षात्कार हुआ। संपादकीय में कहा गया है, ‘भाजपा की सभी कोशिशें सिर्फ शिवसेना को सत्ता में आने से रोकने के लिये थी। हालांकि, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सत्ता हासिल करने की भाजपा की योजना नाकाम कर दी।’