Why Akshay Kumar’s daughter Nitara hides her face while looking at the camera: अक्षय कुमार की बेटी नितारा कैमरा देखकर क्यों अपना मुंह छिपा लेती है

0
345

बॉलीवुड। अक्षय कुमार की बेटी नितारा को कईं दफा कैमरे से मुंह छिपाते देखा गया है। ये बात उनके फैंस जानना चाहते हैं। इस बात को लेकर अक्षय से जब बात की ग ई तो उनका कहना था कि उन्हें खुद इस बात से दुख होता है। कर्इं दफा उनके बच्चों ने उनके साथ डिनर पर जाने से भी इंकार कर दिया क्योंकि मेरी बेटी को कैमरे की फ्लैश लाइट पसंद नहीं है। इस वजह से उसने डिनर पर आने से मना कर दिया।
अक्षय के मुताबिक स्टार होने की वजह से वो इसके लिए तैयार रहते हैं पर उनके बच्चे नहीं।