महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू
Maharashtra Assembly Results (आज समाज) मुंबई: गत 20 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद आज महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। गिनती शुरू होने के कुछ समय बाद रूझान आने शुरू हो जाएंगे की अबकी बार महाराष्ट्र में किस दल की सरकार बनेंगी और कौन विपक्ष में बैठेगा। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है।

महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है, जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) है। वहीं गत 20 नवंबर को आए 11 एग्जिट पोल में से 6 में भाजपा गठबंधन यानी महायुति की सरकार बनने का अनुमान है। 4 पोल में कांग्रेस गठबंधन यानी महाविकास अघाड़ी और एक पोल में हंग एसेंबली की संभावना है। एग्जिट पोल का अनुमान कितना सही निकलता है यह आज शाम तक स्पष्ट हो जाएगा।

Supreme Court Decision: हिमाचल के 6 मुख्य सीपीएस को अयोग्य ठहराने पर रोक