आज समाज डिजिटल, पठानकोट:
Wholesale Chemist Association Pathankot: होलसेल कैमिस्ट एसोसिशन पठानकोट की ओर से प्रधान अजय सूद की देखरेख में विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चेयरमैन गोवर्धन गोपाल विशेष रूप से शामिल हुए।

समाज व व्यापार हित कार्यां पर की चर्चा Wholesale Chemist Association Pathankot

मौके पर बैठक में एसो. द्वारा समाज व व्यापार हित किये जा रहे कार्यां पर चर्चा की गई। अध्यक्ष अजय सूद, महासचिव दपिन्द्र अरोड़ा, कैशियर रजनीश महाजन ने संयुक्त रूप में बताया कि एसो़. के साथ जुड़े समूह सदस्य के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एसो. कार्य कर रही है। यदि किसी व्यापारी भाई को व्यापार हित किसी कम्पनी से संबंधित कोई समस्या पेश आती है तो वह हमसे विशेषकर  ईमेल  पर कम्पलेट कर सकता है, जिसे एसोसिएशन तुरंत हल करेगी।

रिलांयस, टाटा, आपोलो ओर अन्य बड़ी कम्पनियां के साथ कोई लेन देन न किया जाए Wholesale Chemist Association Pathankot

मौके पर सबसे अहम बात पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रिलांयस, टाटा, आपोलो ओर अन्य बड़ी कम्पनियां पंजाब में शीघ्र ही थोक व प्रचून दवाई का कारोबार शुरू करने जा रही है, जिससे राज्य के सभी कैमिस्ट में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है।
मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब अध्यक्ष सुरेन्द्र दुग्गल से मिले निर्देश के तहत राज्य के सभी कैमिस्ट को सुचेत कर दिया गया है कि ऐसी कम्पनियां के साथ कोई लेन देन न किया जाए। यदि इन कम्पनियां द्वारा पंजाब में कहीं भी अपना कारोबार शुरू करने की कोशिश की जा रही है तो तुरंत इसकी सूचना पंजाब कैमिस्ट एसो. को दी जाए ताकि इसको आल इंडिया कैमिस्ट एसो के साथ सांझा किया जाए सकें।
मौके पर चेयरमैन गोवर्धन गोपाल ने एसोसिएशन की ओर से किये गये कार्यां पर खुशी व्यक्त की तथा अन्य संस्थाआें को एसो. से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस मौके पर उनके साथ  सीनियर उपाध्यक्ष व इंचार्ज सुरिन्द्र महाजन, चीफ पैट्रन राजेश अरोड़ा, प्रोजेक्ट चेयरमैन राजीव खोसला, पीआरओ गौरव महाजन, उपाध्यक्ष संजय सूद, उपाध्यक्ष जीवन शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।