लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत
Lucknow Expressway Accident (आज समाज), आगरा : लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार हुए एक दर्दनाक हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार परिवार के सदस्य कुंभ में स्नान कर वापस लौट रहे थे। कार में दंपति और उनके दो बच्चे शामिल थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान ओमप्रकाश आर्या उम्र करीब 42 वर्ष, उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह उम्र 34 वर्ष, 12 वर्षीय बेटी अहाना और चार वर्ष का बेटा विनायक के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये परिवार दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है।
कार चालक के नियंत्रण खो देने के बाद हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार अल सुबह दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला परिवार कुंभ स्नान करके वापस लौट रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 किमी पर पहुंते ही कार चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। इस दौरान कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
एक्सप्रेसवे पर हादसा होने के बाद मार्ग अवरुद्ध हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क से हटाते हुए जाम खुलवाया। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा है।
ये भी पढ़ें : Today Breaking News : देश के गृह मंत्री का आज करेंगे कुंभ स्नान
ये भी पढ़ें : Maha Kumbh Update : आज 14 करोड़ पार कर सकता है श्रद्धालुओं का आंकड़ा