Whoever has the majority will form the government – Sharad Pawar: जिसके पास बहुमत होगा वो बनाएगा सरकार-शरद पवार

0
280

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि जिसके पास बहुमत होगा वो सरकार बनाएगा। चाहे वो बहुमत उनके पास हो या फिर हमारे पास हो। एनसीपी प्रमुख ने कहा कि वह अजीत पवार के निर्णय के साथ नहीं हूं। अगर होता तो सब को साथ लेकर चलता। उन्होंने शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन होने और सरकार बनाने में हुई देरी के बारे में कहा कि लगातार तीनों दलों के बीच चर्चा हो रही थी और कॉमन मिनिमम कार्यक्रम पर बात हो रही थी। क्योंकि हम स्थिर सरकार महाराष्ट्र में चाहते थे। जब उनसे पूछा गया कि अजित पवार के नेता मिलने के लिए एनसीपी के नेता क्यों जा रहे हैं और क्या आपकी उनसे कोई बात हुई तो उन्होंने कहा कि कौन जा रहा है और क्या बात हो रही है मुझे नहीं पता मैं किसी और काम में लगा हुआ था। एनसीपी चीफ से पूछा गया कि अजित पवार ने कहा था कि इतनी बैठकें हो रही थी कि मैं पक गया था? इस पर शरद पवान ने कहा कि ऐसा नहीं होता है कि कोई पक जाए। क्योंकि कोई •ाी फैसला सबकी सहमति से लिया जाता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अजित पवार पक गए हो। लेकिन यह •ाी साफ किया कि के साथ सरकार बनाने का निर्णय कोई एक व्यक्ति नहीं ले सकता है यह सबको मिलकर तय करना था।