Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

0
877
Who Will Win World Cup

आज समाज डिजिटल, Who Will Win T20 World Cup : T20 World cup 2022 अपने चरम पर पहुंच गया है। पहले सेमीफाइनल (T20 WC first semi final) में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह शिकस्त दी है और शान के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं दूसरा सेमीफाइनल कल इंडिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला जाएगा।

इस वर्ल्ड कप में जिस तरह से पाकिस्तान की टीम किस्मत का सहारा लेते हुए फाइनल तक पहुंची है, फैंस में रोमांच इतना बढ़ गया है कि सभी उम्मीद कर रही है कि इंडिया भी सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंचे। यदि ऐसा होता है तो 2007 के बाद ऐसा संयोग होगा जब भारत और पाकिस्तान दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें एक बार फिर से फाइनल मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेगी।

फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को खेला जाएगा। अब सभी के मन में एक सवाल है कि आखिर इस वर्ल्ड कप की ट्राफी कौन उठाएगा? बड़े से बड़े दिग्गज व अन्य लोग भविष्यवाणी कर रहे हैं। लेकिन हम आपको बताएंगे कि ये T20 world cup 2022 कौन जीतेगा।

क्या कहा एबी डिविलियर्स ने (Who Will Win T20 World Cup)

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स ने कहा था कि भारत फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। इसके साथ ही मुझे लगता है कि फाइनल में भारत जीतेगा। यानि कि उन्होंने टीम इंडिया को न सिर्फ फाइनल खेलने बल्कि खिताब जीतने की बात कही थी। हालांकि न्यूजीलैंड तो सेमीफाइनल में बाहर हो गई है। लेकिन इंडिया के पास फाइनल में पहुंचने का पूरा मौका है।

उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इस समय पूरी तरह फार्म में है। सबसे खास सूर्यकुमार और विराट कोहली है। वहीं रोहित शर्मा भी एक महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि भारत की पूरी टीम बहुत प्रतिभाशाली है। इसलिए मैं उनके लिए इंग्लैंड के खिलाफ एक शानदार खेल की उम्मीद कर रहा हूं। एबी के मुताबिक भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हरा देती है तो फाइनल आसानी से जीत जाएगी।

सुनील गावस्कर ने कही थी ये बात (Who Will Win T20 World Cup)

आपको ध्यान होगा कि वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) शुरू होने से पहले सुनील गावस्कर ने भी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि सभी टीमों को खिताब जीतने के लिए थोड़ी किस्मत की जरूरत होती है। भारतीय टीम इस समय पूरी तरह से परफैक्ट है। यदि लक फैक्टर भी मिल जाएं तो भारत यह खिताब जीत सकता है।

टीम इंडिया के जीतने के पूरे चांस (Who Will Win T20 World Cup)

Team India

अब आपको बता दें कि जिस तरह टीम इंडिया (Team India) ने अभी तक इस टूर्नामेंट में अपनी परफॉर्मेंस दिखाई है, वह थोड़ी कम है। दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से रन ज्यादा नहीं निकल सके है। यदि कल सेमीफाइनल में रोहित शर्मा का बल्ला चल गया तो बाकी कसर विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह पूरी कर देंगे।

वहीं फाइनल में फिर पाकिस्तान से मुकाबला होगा और पाकिस्तान से जीतने में तो इंडिया माहिर रहा है। सभी बड़े मैचों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है। यदि इस बार भी भारत सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जाता है तो निश्चित तौर पर 13 नवम्बर को होने वाले महामुकाबले में टॉफी भारतीय खिलाड़ियों के हाथों में ही होगी।

सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

गौरतलब है कि पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया (Pakistan Beat New Zealand) है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन पाकिस्तान की तेजधार बालिंग के आगे न्यूजीलैंड 20 ओवर में सिर्फ 152 रन ही बना सकी। जवाब में पाकिस्तान ने मजबूत शुरूआत की। पाकिस्तान के दोनों ओपनर बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने अर्धशतक जड़े। बाहर ने 42 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली तो रिजवान ने 43 गेंदों पर ताबड़तोड़ 57 रन बनाए, जिनकी बदौलत पाकिस्तान ने यह मैच 5 बॉल रहते ही जीत लिया।

ये भी पढ़ें : दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, कल से स्कूल बंद

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत, 102 दिन के बाद आएंगे बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook