टीम मैनेजमेंट केएल राहुल, धु्रव जुरेल या फिर शुभमन गिल को देगी जिम्मेदारी

खिलाड़ियों की मौजूदा फार्म ने बढ़ाई परेशानी

1st Test Ind vs Aus (आज समाज), खेल डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछला एक माह बहुत कुछ लेकर आया है। टीम ने इस दौरान अपने ही देश में दो टेस्ट सीरीज खेली और दोनों में टीम इंडिया दो अलग तरह की टीम देखने को मिली। एक तरफ जहां बांग्लादेश को टीम इंडिया ने पूरी तरह से सफाया करते हुए दोनों टेस्ट मैच बड़े आराम से जीत लिए। ठीक उसके बाद शुरू हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी चारों खाने चित हो गई। इस दौरान न केवल टीम 3-0 से सीरीज हारी बल्कि पूरी सीरीज में भारतीय बैटिंग क्रम संघर्ष करता दिखाई दिया।

ये भी पढ़ें : ICC Test Ranking : 10 साल बाद विराट टॉप 20 से बाहर

ये भी पढ़ें : Rishabh Pant New Record : तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने बनाया खास रिकॉर्ड

अब जबकि न्यूजीलैंड का भारत दौरा समाप्त हो चुका है और सबकुछ अतीत का हिस्सा हो गया है अब टीम अपने नए दौरे को लेकर तैयारी कर रही है। टीम मैनेजमेंट आगामी दौरे को लेकर सकारात्मक सोच रख रहा है। ऐसी ही सोच टीम के खिलाड़ियों की भी होगी। लेकिन एक बात सभी जानते हैं कि टीम इंडिया का यह दौरा आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ है और उसे उसी की धरती पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज में चुनौती देनी है।

ये भी पढ़ें : Ajaz Patel New Record : एजाज पटेल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : IND vs SA T-20 Series : इन दो धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारतीय बल्लेबाजी चिंता का विषय

भारतीय बल्लेबाज इस समय अच्छी फार्म में नहीं हैं। टीम के एक दो बल्लेबाजों ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। अब आॅस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की सबसे बड़Þी परेशानी सलामी जोड़ी की रहेगी। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं। अब ऐसे में यह देखना होगा की टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका में कौन सा खिलाड़ी उतरता है। वैसे टीम प्रबंधन ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को पहले ही आॅस्ट्रेलिया भेज दिया, ताकि वह आॅस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा ले सकें।

ये भी पढ़ें : Smriti Mandhana : तीसरे एक दिवसीय मैच में स्मृति मंधाना ने बनाया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2025 : भारतीय टीम के इन धुरंधरों पर होगी धनवर्षा

ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने राहुल से ओपनिंग कराने की सोच रहा है। हालांकि, टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन भी मौजूद हैं, लेकिन आॅस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में वह भी फेल रहे। ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करते दिख सकते हैं। आमतौर पर उन्हें टेस्ट में पांचवें स्थान पर भेजा जाता है, लेकिन फिलहाल पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। ऐसे में राहुल के लिए फिलहाल मध्यक्रम में जगह खाली नहीं है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और जयसवाल आॅपनिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : India Cricket Team Ranking : टीम इंडिया को आत्म विश्लेषण के लिए मजबूर कर गया न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : Border-Gavaskar Trophy 2024 : भारतीय टीम के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान के बिगड़े बोल