IPL 2025 Mega Auction Live : आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसे मिलेगी सबसे ज्यादा कीमत

0
343
IPL 2025 Mega Auction Live : आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसे मिलेगी सबसे ज्यादा कीमत
Bengaluru, Feb 12 (ANI): Flags representing all the teams displayed at the bidding podium during the Indian Premier League (IPL) 2022 Auction, in Bengaluru on Saturday. (ANI Photo)

दो दिन तक चलेगा ऑक्शन, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

भारत के पांच खिलाड़ी होंगे सभी टीमों की पसंद

IPL 2025 Mega Auction Live (आज समाज), खेल डेस्क : आईपीएल सीजन 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज से शुरू हो रही है। यह दो दिन मतलब 25 व 25 नवंबर को चलेगी। इस बार यह बोली साउदी अरब के जेदा में होने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल में इस बार खिलाड़ी रिकॉर्ड कीमत पर खरीदे जाएंगे। ज्ञात रहे कि इंडियन प्रिमियम लीग न केवल भारत बल्कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग बन चुका है। न केवल यह लोकप्रिय बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए दौलत, शोहरत और नाम कमाने का अच्छा प्लेटफार्म भी साबित हो चुका है।

यही कारण है कि बहुत सारे खिलाड़ी अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने को तवज्जो न देते हुए आईपीएल में खेलने को वरीयता देते हैं। आपको बता दें कि पुरानी टीमों द्वारा रिटेन न किए जाने के बाद भारत के पांच धुंरधर मेगा आॅक्शन के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इन पांच खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और ईशान किशन भी नीलामी का हिस्सा होंगे। अब सभी फ्रांचाइजी की नजर इन खिलाड़ियों पर है। देखना होगा की इनको कितनी कीमत मिलती है। 31 अक्तूबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने मेगा नीलामी से पहले रिटेंशन लिस्ट जारी की थी। 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया।

ये भी पढ़ें : Indian Openers New Records : सलामी बल्लेबाजों ने बनाए नए कीर्तिमान

ये भी पढ़ें : India Tour of Australia : रवि शास्त्री ने इस स्टार खिलाड़ी को बताया ट्रंप कार्ड

1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया

इस दौरान बहुत सारे धुरंधर खिलाड़ी अब बोली के खुले मंच पर आ चुके हैं। जिन्हें उनकी पुरानी टीम ने रिटेन नहीं किया। आज हम आपको कुछ उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब मेगा आॅक्शन में बोली के लिए मौजूद हैं और उम्मीद है कि उन्हें इस बार रिकॉर्ड कीमत मिलेगी। आईपीएल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबकि, 1574 खिलाड़ियों ने मेगा नीलामी के लिए चार नवंबर तक रजिस्टर किया है। 1165 भारतीय और 409 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 30 सहयोगी राष्ट्र के खिलाड़ी भी हैं। आईपीएल के लिए सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है।

ये भी पढ़ें : Virat Kohli against Australia : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर ने विराट कोहली पर कसा तंज

ये भी पढ़ें : India tour of Australia 2024 : टिम पेन ने साधा गौतम गंभीर पर निशाना, कह दी बड़ी बात