कांग्रेस में बदलाव की सुगबुगाहट तेज, प्रदेशाध्यक्ष हो सकते हैं

प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर पदों के लिए खींचतान शुरू हो गई है। पद भी प्रदेशाध्यक्ष का है। ऐसे में जाहिर ही है कि खीचंतान भी जबरदस्त होगी।

0
453
Who Will Be The President
Who Will Be The President

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
प्रदेश कांग्रेस में एक बार फिर पदों के लिए खींचतान शुरू हो गई है। पद भी प्रदेशाध्यक्ष का है। ऐसे में जाहिर ही है कि खीचंतान भी जबरदस्त होगी। कयास (speculation)लगाए जा रहे हैं कि इस खींचतान में दीपेंद्र हुड्डा(Deepender Hooda), गीता भुक्कल(Geeta Bhukkal) और कुलदीप शर्मा(Kuldeep Sharma) के बीच होगी। इन सबसे अलग माना जा रहा है कि इस खींचतान में जीत दीपेंद्र हुड्डा की होगी। इसका कारण उनके पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पैठ को मान रहे हैं।

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क 

कुलदीप बिश्नोई भी लाइन में

इन तीनों से अलग कांग्रेस हाईकमान प्रदेश की कमान कुलदीप बिश्नोई(Kuldeep Bishnoi) को भी सौंप सकती है। कांग्रेस हाईकमान इस अहम जिम्मेदारी के माध्यम से कांग्रेस के पुराने दिग्गजों या भजन लाल खेमे को दोबारा से संगठित करने की फिराक में भी है। कांग्रेस प्रदेश में कार्यकारी अध्यक्ष भी बना सकती है। दूसरी ओर कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष से हटाकर फिर से राज्यसभा सदस्य बनाया जा सकता है।

हुड्डा समर्थित विधाकों को मिलेगा नोटिस

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समर्थित लगभग 24 विधायकों को कांग्रेस की तरफ से नोटिस भेजा जाएगा। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल की ओर से इन विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। ये विधायक 7 अप्रैल को महंगाई के खिलाफ पार्टी के प्रदर्शन में नहीं हुए थे। बता दें कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।

शैलजा कर चुकीं इस्तीफे की पेशकश

इसी बीच हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अपने पद से इस्तीफा (Resignation)देने का प्रस्ताव सोनिया गांधी को दिया है। शनिवार को पार्टी सुप्रीमो से मुलाकात में उन्होंने यह काम किया है। कुमारी शैलजा की ओर से यह बात ऐसे समय में कही गई है, जब पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा लगातार बदलाव की मांग कर रहे हैं। दरअसल प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी वह अपने खेमे के किसी व्यक्ति को देना चाहते हैं।

कांग्रेस को मजबूती देना रहेगा अहम

बता दें कि पार्टी का एक धड़ा चाहता है कि दीपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी जाए। हालांकि वे अभी राज्यसभा सदस्य हैं, लेकिन पार्टी के कई विधायकों की यह राय है। एक धड़ा चाहता है कि पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल को प्रधान बनाया जाए। इससे संगठन तो मजबूत होगा ही कांग्रेस को भी मजबूती मिलेगी।

Read Also : अंग्रेजी शराब और कड़वी, 150 रुपये प्रति बोतल बढ़ाए, देसी सस्ती

Read Also : बंदिश खत्म! सुबह से रात्रि इतने बजे तक शिमला में खुलेंगी दुकानें