नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने भारत पाक रिश्तों पर बात की। उन्होंने एक विदेशी अखबार के पत्रकार को साक्षात्कार देते हुए कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ने में सहयोग के लिए सच्ची इच्छाशक्ति दिखानी होगी। आगे उन्होंने कहा कि भारत और चीन दोनों ही अच्छे रिश्तों को बनाना चाहते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि ‘पाकिस्तान ने आतंक का उद्योग खोल रखा है और भारत में हमले के लिए आतंकियों को भेजता है। पाकिस्तान खुद इस बात से इंकार नहीं करता। अब आप मुझे बताएं कौन सा देश ऐसे पड़ोसी से बात करना चाहेगा जो खुलेआम उनके खिलाफ आतंक फैलाता हो।’ बता दें कि काफी लंबे समय से भारत पाकिस्तान के रिश्तों में खटास है लगभग रिश्तों शून्यता बनी हुई है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ गंभीर एक्शन में सहयोग की जरूरत है। उदाहरण के तौर पर कई भारतीय आतंकी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान में हैं। हम पाकिस्तान से कहते हैं कि हमें उन्हें सौंप दिया जाए।