देश में कोरोना बीमारी ने लाखों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। देश में कोरोना का विस्तार तेजी से हुआ है। अब भारत में फैल रहे कोरोना वायरस के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत में जन स्वास्थ्य एवं सामाजिक उपायों के पालन में कमी वर्तमान हालात के लिए जिÞम्मेदार रही। दक्षिण पूर्वी एशिया में भारत मेंकोरोना संक्रमण 95 प्रतिशत और मौतोंका आंकड़ा 93 फीसदी है। इस समय द ेश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति वैश्विक स्तर पर 50 फीसदी है जबकि कोरोना संक्रमण के कारण हो रही मौतों का प्रतिशत विश्व स्तर पर 30 प्रतिशत है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया कि भारत के हालात के लिए कईकारक जिम्मदार रहे, जिसमेंविभिन्न धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में जुटी भारी भीड़ भी शामिल है। डब्ल्यूएचओ ने बीते बुधवार को प्रकाशित महामारी संबंधित अपनी साप्ताहिक कोविड-19 अपडेटेड रिपोर्ट मेंजानकारी दी कि भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और मौतों ने वायरस के वेरियंट की अहम भूमिका को लेकर सवाल खड़े किए हैं। देश में कोविड-19 के मामलों में ह्यबढ़ोत्तरी एवं पुनरुत्थानह्ण के लिए कई संभावित कारक जिम्मदार रहे, जिसमें सार्स-सीओवी-2 के विभिन्न स्वरूपों के प्रसार ने भी अहम भूमिका निभाई। डब्लूएचओ ने कहा कि भारत में विभिन्न धार्मिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों केकारण कोविड-19 का विस्तार हुआ है। धार्मिक कार्यक्रमों मेंऔर राजनीतिक रैलियों में जुटी भारी भीड़ के कारण कोरोना का विस्तार हुआ। इसके अलावा जन स्वास्थ्य एवं सामाजिक उपायों (पीएचएमएस) के पालन में कमी भी वर्तमान हालात के लिए जिम्मेदार रही।