आज समाज, नई दिल्ली: Shanaya Kapoor: बॉलीवुड की नई सेंसेशन शनाया कपूर जल्द ही अपनी पहली फिल्म ‘तू या मैं’ के साथ इंडस्ट्री में शानदार डेब्यू करने की तैयारी में हैं। हाल ही में शनाया ने अपनी इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर साँझा किया जिस पर फैंस और सेलेब्स ने जमकर अच्छी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
लेकिन इस मौके पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं शनाया के रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी के रिएक्शन ने। करण ने शनाया की पोस्ट अलग अंदाज में अपना प्यार जताया, जिससे दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा फिर से उड़ने लगी।
पहले भी उडी थी रिलेशनशिप की खबरें
बता दें इससे पहले शनाया और करण के रिलेशनशिप की खबरों ने तब जोर पकड़ा जब दोनों ने एक ही समय पर अपने-अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव ट्रिप की तस्वीरें पोस्ट की थीं। दोनों ने भले ही साथ में कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी, लेकिन तस्वीरों की बैकग्राउंड देखकर फैंस को अंदाजा हो गया कि वे एक साथ छुट्टियां मना रहे थे। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों के रिलेशनशिप की खबरें वायरल हो गईं।
जाने कौन हैं करण कोठारी?
शनाया कपूर और करण कोठारी के रिलेशनशिप की खबरें लंबे समय से बॉलीवुड के गलियारों में गूंज रही हैं। लेकिन सवाल ये है कि करण कोठारी आखिर हैं कौन? करण कोठारी, कोठारी फाइन ज्वेल्स के मालिक अविनाश कोठारी के बेटे हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई लॉस एंजेलिस से की है और वहीं एक स्टार्टअप के मालिक भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनाया और करण की पहली मुलाकात एक ज्वेलरी ब्रांड के शूट के दौरान हुई थी, जिसके बाद से दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। शनाया कपूर की पहली फिल्म ‘तू या मैं’ का निर्देशन आनंद एल राय और बिजॉय नाम्बियार कर रहे हैं।
शनाया के साथ आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में
इस फिल्म में शनाया के साथ आदर्श गौरव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है, जिसने इससे पहले ‘तुम्बाड’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। लेकिन करण का शनाया की फिल्म के टीजर पर खास रिएक्शन इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती से ज्यादा कुछ है। फैंस अब इस इंतजार में हैं कि शनाया अपनी फिल्म की रिलीज के बाद अपने रिश्ते को आधिकारिक करेंगी या नहीं।