Who is Samay Raina ? कॉमेडी से करोड़ों की कमाई, अब विवादों में फंसा नाम!

0
120
Who is Samay Raina ? कॉमेडी से करोड़ों की कमाई, अब विवादों में फंसा नाम!

Who is Samay Raina : स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनकी लोकप्रियता जितनी तेजी से बढ़ी, उतनी ही तेजी से वह विवादों में भी घिरते नजर आ रहे हैं।

इंडियाज गॉट लैटेंट (India’s Got Latent) शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मखीजा को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है। लेकिन इस विवाद से पहले ही समय रैना ने कॉमेडी और शतरंज की दुनिया में अपना बड़ा नाम कमा लिया था।

कौन हैं समय रैना?

समय रैना एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन, यूट्यूबर और शतरंज प्रेमी हैं। जन्म: 28 अक्टूबर 1997, जम्मू उन्होंने पीवीजी इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज, पुणे से प्रिंटिंग इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की।

2019 में अमेज़न प्राइम वीडियो के स्टैंडअप कॉमेडी शो कॉमिकस्तान सीजन 2 के सह-विजेता बने। वह शतरंज के बड़े खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम स्ट्रीम करने की वजह से भी मशहूर हुए, खासतौर पर कोरोना महामारी के दौरान।

सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग

समय रैना की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है—
इंस्टाग्राम: 6 मिलियन फॉलोअर्स
यूट्यूब: 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

कॉमेडी से करोड़ों की कमाई 

समय रैना ने अपनी कॉमेडी से करोड़ों की कमाई कर ली है।
 नेटवर्थ: 195 करोड़ रुपये
 मासिक कमाई: 1.5 करोड़ रुपये
 कमाई के स्रोत: यूट्यूब, ब्रांड डील्स, स्टैंडअप कॉमेडी शोज और लाइव इवेंट्स

क्या विवादों से निकल पाएंगे समय?

इंडियाज गॉट लैटेंट में विवादित टिप्पणी के चलते समय रैना की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब देखना ये होगा कि वह इस संकट से कैसे बाहर निकलते हैं और क्या उनकी कॉमेडी का जादू पहले जैसा बरकरार रहेगा या नहीं!