नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हिस्सा लिया और इसमें दोनों की कैमिस्ट्री बहुत शानदार लगी। इसके बाद मंगलवार को न्यूयॉर्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि अगर मैं पहले के भारत को याद करूं तो वहां पर लोग अक्सर लड़ते रहते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने सभी को एक साथ लाने का काम किया है। उन्होंने सभी को एक पिता की तरह साथ लाने का काम किया है, शायद वो ‘फादर आॅफ इंडिया’ हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को यह उपमा दिए जाने का कांग्रेस की ओर से विरोध किया गया।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे प्रियांक खड़गे ने ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप के बयान का विरोध किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तो क्या अब अमेरिकी तय करेंगे कि राष्ट्रपिता कौन है? इसके बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इसका उत्तर दिया। देश के लिए गर्व का विषय बताया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस पर गर्व नहीं होता है, तो हो सकता है कि वह खुद को भारतीय नहीं मानता हो। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी भी प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से एक स्पष्ट और निष्पक्ष दृष्टिकोण सामने आता है, तो मुझे लगता है कि सभी भारतीय नागरिकों को इस पर गर्व महसूस करना चाहिए, फिर चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हो।