T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा-विराट कोहली में कौन हैं ज्यादा पढ़े-लिखे, किसने किस स्‍कूल से की है पढ़ाई?पढ़िए इस खबर में

0
101
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा-विराट कोहली में कौन हैं ज्यादा पढ़े-लिखे, किसने किस स्‍कूल से की है पढ़ाई?पढ़िए इस खबर में
T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा-विराट कोहली में कौन हैं ज्यादा पढ़े-लिखे, किसने किस स्‍कूल से की है पढ़ाई?पढ़िए इस खबर में

Rohit Sharma-Virat Kohli, New Delhi : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 9वें पुरुष T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप बारबाडोस में खेला गया. फाइनल मैच रविवार दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेला गया. भारत इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर 17 साल के बाद टी20 का चैंपियन बना है. फाइनल मैच इतना रोमांचकारी था कि फैंस के दिल की धड़कने बढ़ गई थी, सूर्यकुमार यादव का डेविड मिलर का वो खतरनाक कैच, जिसने मैच का रुख पूरी तरह से भारत की ओर मोड़ दिया. उसके बाद हार्दिक पांड्या का कसा हुआ फेंका गया आखिरी ओवर, जिसने भारत के 17 साल की ट्राफी के सूखे को कम कर दिया, लेकिन फैंस को जिस बात ने निराश किया वह है कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल से संन्यास.

फैंस को टी20 वर्ल्ड कप जीतने की जितनी खुशी हुई, उतनी ही निराशा भी हुई. देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से संन्यास ले लिया है. आपको पता है कि विराट कोहली के लिए यह पहली बार होगा कि वह टी20 विजेता टीम के हिस्सा हुए जबकि रोहित शर्मा साल 2007 के वर्ल्ड कप विनिंग टीम के हिस्सा रह चुके हैं. अब वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है, पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके फेवरेट क्रिकेटर में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है- रोहित या विराट? चलिए रोहित शर्मा से शुरू करते हैं.

रोहित शर्मा वर्तमान इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. वह साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के हिस्सा भी रहे हैं. रोहित शर्मा की प्राइमरी एजुकेशन लेडी ऑफ वैलानकेन्नी हाई स्कूल से हुई है. घर की हालात सही नहीं थी, लेकिन बचपन के कोच दिनेश लाड के कहने और बेटर कोचिंग के लिए वह स्कॉलरशिप पर स्वामी विवेकानंद स्कूल में एडमिशन लिया. 12th पास होने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए रिजवी कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन क्रिकेट की करियर के लिए कॉलेज की पढ़ाई को छोड़ दिया. यानी रोहित शर्मा कॉलेज ड्रॉप आउट हैं.