आज समाज, नई दिल्ली: Who is Manasi Ghosh: इंडिया के सबसे लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शोज़ में से एक ‘इंडियन आइडल’ को आखिरकार अपने 15वें सीजन का विजेता मिल गया है। इस बार यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती है कोलकाता की रहने वाली 24 वर्षीय मानसी घोष ने।

रविवार, 6 अप्रैल को हुए ग्रैंड फिनाले में मानसी ने न सिर्फ अपने दमदार परफॉर्मेंस से जजेस और दर्शकों का दिल जीत लिया, बल्कि सिंगिंग की दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बना ली। वहीं सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है।

इंस्टाग्राम पर भी हजारों फॉलोअर्स

उनके फेसबुक पेज पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स हैं, और इंस्टाग्राम पर भी हजारों फॉलोअर्स उन्हें फॉलो करते हैं। वो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ, म्यूज़िक अपडेट्स और परफॉर्मेंस वीडियोज़ फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। लेकिन सवाल ये है – आखिर कौन हैं मानसी घोष? चलिए आइए जानते हैं इनके बारे में पूरी जानकारी

सपने को बदला हकीकत में

बता दें मानसी घोष, पश्चिम बंगाल के कोलकाता की रहने वाली हैं। छोटी उम्र से ही संगीत के प्रति उनके दिल में खास जगह रही है। उन्होंने सिंगिंग को सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि अपने जीवन का सपना बना लिया था – और आज उसी सपने को उन्होंने हकीकत में बदल दिया है।

मानसी के पिता के अनुसार, उन्होंने ना सिर्फ अपने करियर पर फोकस किया, बल्कि परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाया है। उन्होंने अपने परिवार से वादा किया था कि एक दिन वह बड़ा मुकाम हासिल करेंगी – और आज ‘इंडियन आइडल 15’ की ट्रॉफी जीतकर उन्होंने अपना वादा निभाया है।

क्या मिला मानसी को जीतने पर?

  • ‘इंडियन आइडल 15’ की विजेता बनने पर मानसी घोष को कई शानदार इनाम मिले हैं।
  • इंडियन आइडल 15 की विनिंग ट्रॉफी
  • 25 लाख रुपये की नकद राशि
  • एक ब्रांड न्यू कार

यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि उनके करियर की एक जबरदस्त शुरुआत है। अब मानसी को लेकर म्यूज़िक इंडस्ट्री में भी काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। फिनाले को और भी खास बनाने के लिए बॉलीवुड के बड़े सितारों ने शिरकत की। रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, और मीका सिंह जैसे नामी सेलेब्स शो में शामिल हुए और कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाया।