नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए निर्भया की मां आशा देवी और उसके पिता सात सालों से प्रयासरत है। दोषियों को सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा सुना दी गई है लेकिन कानूनी दांव पेंच के चलते अब तक दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाया नहीं जा सका है। अब सुप्रीम की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया मां के लिए बयान दिया कि निर्भया की मां को दोषियों को माफ कर देना चाहिए। इंदिरा के इसी बयान से निर्भया की मां आशादेवी आहत हैं और उन्होंने नाराज होते हुए पूछा कि क्या आपकी बेटी या आपके साथ ऐसा होता तब भी आप यहीं कहतीं? निर्भया की मां आशा देवी ने इंदिरा जयसिंह के बयान पर कहा है कि आखिर इंदिरा जयसिंह कौन होती हैं मुझे ऐसी सलाह देने वाली? भगवान कहे तब भी दोषियों को माफ नहीं करूंगी। पूरा देश निर्भया के दोषियों को फांसी पर झूलता देखना चाहता है। उनके जैसे लोगों की वजह से ही रेप पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिलता। आशा देवी ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट में कई बार उनसे मिली हूं लेकिन उन्होंने कभी मेरा हालचाल नहीं पूछा। ऐसे लोग ही रेप का समर्थन कर अपना जीवनयापन करते हैं, इसलिए रेप जैसी घटनाएं रुकती नहीं हैं।