आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Covid-19 करीब डेढ साल तक पूरे विश्व को संकट में डालने के बाद कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो रहा है। ज्यादत्तर देशों में यह पूरी तरह से काबू में है। इसके साथ ही पूरा विश्व वैक्सीनेशन पर फोकस कर रहा है ताकि इस महामारी से पूरी तरह से मुक्ति पा ली जाए। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ट्रेडोस एडनॉम घेबरियस ने एक बार फिर सभी को चेताया है।
उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस का कहर भले ही अभी थोड़ा कम हुआ हो, मगर यह अभी खत्म नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को अगाह करते हुए सावधानी बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें इससे निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरणों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने की आवश्यकता है।
Covid-19 तभी खत्म होगा जब हम इसे खत्म करेंगे
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने बताया कि यह महामारी तभी खत्म होगी, जब दुनिया इसे समाप्त करना चाहेगी। इसे समाप्त करने के लिए जरूरी है कि हम वैक्सीनेशन के साथ-साथ प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन करें। ताकि इससे जल्द से जल्द खत्म किया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने बर्लिन में वर्ल्ड हेल्थ समिट को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी तब समाप्त होगी, जब दुनिया इसे समाप्त करना चाहेगी।
यह हमारे हाथ में है। हमारे पास वे सभी उपकरण हैं, जिनकी हमें आवश्यकता है: प्रभावी सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरण और प्रभावी चिकित्सा उपकरण। उन्होंने कहा कि सप्ताह में करीब 50,000 मौतें हुई हैं, इस तरह से महामारी खत्म नहीं हुई है।
Also Read : Sputnik-V रूसी वैक्सीन पर इन देशों ने लगाई रोक