खास ख़बर

WHO Alert: भारत में 20 वर्षों में चांदीपुरा वायरस का सबसे बड़ा प्रकोप

Chandipura Virus In India, (आज समाज), नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारत को लेकर वैश्विक अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 20 साल बाद यहां चांदीपुरा वायरस (सीएचपीवी) का सबसे बड़ा प्रकोप सामने आया है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार मौजूदा समय में भारत के 43 जिले अब भी इस वायरस से प्रभावित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर के सदस्य देशों को यह जानकारी दी है।

बीमारी की मृत्यु दर 33 प्रतिशत दर्ज

डब्ल्यूएचओ का कहना है कि इस साल जून से बीते 15 अगस्त तक भारत में तीव्र एन्सेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के 245 मामले सामने आए, जिनमें 82 मरीजों की मौत हो गई। इस बीमारी की मृत्यु दर 33 प्रतिशत दर्ज की गई है जो कोरोना वायरस की तुलना में करीब 33 गुना ज्यादा है। इन्हीं 245 में से 64 मरीजों में सीएचपीवी के संक्रमण की पुष्टि हुई है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक यह स्थिति तब है जब भारत में चांदीपुरा वायरस का संक्रमण खत्म होने के कगार पर है, पर मौजूदा प्रकोप पिछले 20 वर्षों में सबसे बड़ा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि 2003 में आंध्र प्रदेश में एईएस का बड़ा प्रकोप सामने आया, जिसमें 329 मामले और 183 मौत हुईं।

डब्ल्यूएचओ सभी सदस्य देशों को देता है जानकारी

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि भारत के सीएचपीवी से प्रभावित 43 जिलों में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर डब्ल्यूएचओ की टीम निगरानी के साथ-साथ अन्य बचाव संबंधी उपायों को लागू कराने में सहयोग कर रही है। दरअसल, दुनिया के किसी भी हिस्से में किसी तरह के रोग का प्रकोप सामने आने पर डब्ल्यूएचओ सभी सदस्य देशों को जानकारी मुहैया कराता है।

हालांकि, 2019 में कोरोना महामारी की जानकारी देरी से मिलने के कारण डब्ल्यूएचओ की जानकारी देरी से पहुंची थी, जिसके लिए इसे काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा। इसी क्रम में डब्ल्यूएचओ ने बीते 23 अगस्त को भारत में एईएस और चांदीपुरा वायरस के संक्रमण पर अपनी अलर्ट रिपोर्ट जारी की है।

अभी न उपचार न टीका उपलब्ध

डब्ल्यूएचओ ने भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि अब तक एक से दूसरे इंसान के संक्रमित होने का कोई केस नहीं मिला है। साथ ही 19 जुलाई से नए मामलों में कमी आने का ग्राफ भी दिख रहा है। इसके बावजूद भारत के गुजरात व राजस्थान के कुछ हिस्सों में संक्रमण अभी प्रभावी है। अभी तक इस संक्रमण का कोई विशिष्ट उपचार या टीका उपलब्ध नहीं है। मरीजों की शीघ्र देखभाल और आईसीयू देखभाल से जान बचाने का प्रयास किया जा सकता है।

अन्य देशों में संक्रमण नहीं चला है अभी पता

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, सीएचपीवी संक्रमण एशिया और अफ्रीका के अन्य देशों में मौजूद हो सकता है। हालांकि, अन्य देशों में इसका पता नहीं चला है। इस बात के कोई साक्ष्य नहीं है कि भारत से दूसरे देशों की यात्रा करने वालों में यह वायरस पाया गया है। डब्ल्यूएचओ ने फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर इस संक्रमण जोखिम को मध्यम बताते हुए कहा है कि प्रकोप की स्थिति बढ़ने पर जोखिम मूल्यांकन की समीक्षा की जाएगी।

Vir Singh

Recent Posts

Kaithal News : इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय की दो छात्रों ने लहराया परचम

(Kaithal News) कैथल l इंदिरा गांधी (पी. जी.)महिला महाविद्यालय कैथल के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग…

1 second ago

Sirsa News : शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में जनकल्याण परमार्थी चिकित्सा जांच शिविर आयोजित

510 मरीजों ने उठाया शिविर का फायदा (Sirsa News) सिरसा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स…

3 minutes ago

Kaithal News : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया

(Kaithal News) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों दौरा, मतदान प्रक्रिया…

5 minutes ago

Bhiwani News : राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर 5वें दिन विधायक ने बताए नशे के दुष्प्रभाव

सभ्य एवं स्वर्णिम राष्ट्र के निर्माण के लिए नशे को अलविदा कहना जरूरी : विधायक…

8 minutes ago

Kaithal News : महाराणा प्रताप चौंक पर आज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर हवनयज्ञ किया

(Kaithal News) कैथलl महाराणा प्रताप चौंक पर आज महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर हवनयज्ञ किया…

13 minutes ago