White House unfollows PM Modi on Twitter from US: अमेरिका की ओर से व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर अनफॉलो किया पीएम मोदी को

0
346

वाशिंगटन। अमेरिका जैसा देश भी कोरोना वायरस की चपेट में आने के हैरान परेशान दिखा था। उसने इस महामारी से लड़ने के लिए भारत से मदद मांगी और दवाई हाइड्राक्सीक्लेरोक्वीन की मांग भारत से की थी। हालांकि उस समय भारत ने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी थी लेकिन मानवता के कारण भारत ने अमेरिका सहित अन्य कई देशों को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई की थी। जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम मोदी की भूरी-भूरी प्रशंसा की थी। कोरोना वायरस के इलाज में मददगार माने जा रहे हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की जब अमेरिका को खेप मिली थी उसके कुछ दिनों बाद ही यानी 10 अप्रैल को व्हाइट हाउस ने भारत सरकार के ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था। यह अपने आप में खास इसलिए था, क्योंकि पीएम मोदी दुनिया के इकलौते गैर अमेरिकी नेता हैं, जिन्हें व्हाइट हाउस फॉलो कर रहा था। लेकिन अब भारत सरकार के ट्विटर हैंडल को लेकर अमेरिका का बदला रुख सामने आया है। व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन समेत भारत के कुल छह ट्विटर हैंडल को अचानक अनफॉलो कर दिया है। बता दें कि अमेरिका अन्य किसी देशों या उसके राष्ट्राध्यक्षों के ट्विटर हैंडल को फॉलो नहीं करता, मगर भारत के ये हैंडल्स अपवाद स्वरूप फॉलो किए गए थे। लेकिन अब अमेरिका ने अब अपने रुख में बदलाव कर लिया है और अब व्हाइट हाउस अमेरिका के बाहर किसी को फॉलो नहीं कर रहा है।