White Coat Ceremony
आज समाज डिजिटल, रोहतक
पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय मेें सोमवार को एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों हेतु एनाटमी डाईसैक्शन हॉल में वाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश कांता राठी उपस्थित हुईं। उन्होंने वहां उपस्थित सभी छात्रों को एप्रेन पहना कर बधाई दी। मंच का संचालन डॉ कमल व डॉ. आरती ने किया।
हमें खुद को बहुत बड़ा सौभाग्यशाली समझना चाहिए White Coat Ceremony
इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को डॉ सुरेश कांता राठी ने बताया कि हमारे समाज में वाइट कोट का बहुत अधिक महत्व होता है। उन्होंने कहा कि यह कोट पहनने के लिए छात्रों को कई साल संघर्ष करना पड़ता है और उसके बावजूद भी बहुत से बच्चे ऐसे रह जाते हैं जिन्हें यह अपने जीवन में नसीब नहीं हो पाता, इसलिए हमें खुद को बहुत बड़ा सौभाग्यशाली समझना चाहिए जो हमें यह एप्रेन पहनने का अवसर मिला है ।
डॉ. सुरेश कांता ने कहा कि वें इस प्रतिष्ठित संस्थान में सभी विद्यार्थियों का तहे दिल से स्वागत करते हैं। डॉ कमल ने कहा कि यह एप्रेन पहनकर हमेशा मानवता की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होने बताया कि हमें हमेशा अपने अध्यापकों का सम्मान करना चाहिए उन्हीं के दिखाएं मार्ग दर्शन पर चलकर ही हम एक अच्छे चिकित्सक बन सकते हैं।
चिकित्सा जगत में हम आए हैं तो हमारा एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि समाज की भलाई White Coat Ceremony
डॉ. कमल ने कहा कि आप सभी अपने जीवन के अहम साढे पांच साल यहां बिताएंगे जो आपको ताउम्र याद रहेंगे। डॉ. कमल ने सभी से आग्रह करते हैं कि आज यहां प्रण ले की हम अपने गुरुजनों के बताए रास्ते पर चलकर एक अच्छे चिकित्सक बनेंगे और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर समाज की सेवा करेंगे। डॉ आरती ने कहा कि चिकित्सा जगत में हम आए हैं तो हमारा एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि समाज की भलाई के लिए अधिक से अधिक रिसर्च कर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना।
वाईट एप्रेन शांति का प्रतीक होता है White Coat Ceremony
उन्होंने कहा कि वाईट एप्रेन शांति का प्रतीक होता है, ऐसे में हमें इसे पहनने के बाद हमेशा मरीजों के साथ बड़े ही विनम्र स्वभाव से पेश आना चाहिए। डॉ आरती ने बताया कि हमें ड्यूटी पर हमेशा अप्रैन पहन कर बैठना चाहिए यही हमें एक अलग पहचान दिलाता है, समाज में इस एप्रेन का बहुत सम्मान है।
डॉ. विपिन गरसा ने बताया कि आज जो इस वाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया है, इसमें सभी प्रथम वर्ष के सभी छात्र शामिल हैं। डॉ गोपाल ने कहा कि हर साल एमबीबीएस के नए छात्रों के लिए यह व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया जाता है जिसमें उन्हें इस कोर्ट की महत्वता के बारे में बताया जाता है और उन्हें सिखाया जाता है कि ताउम्र इस एप्रेन का सम्मान करें। इस अवसर पर डॉ विपिन, डॉ. गोपाल, डॉ. आरती, डॉ. कमल, डॉ. रविना, डॉ. विशाल, डॉ. सुखदीप व डॉ. गुरप्रीत भी उपस्थित थे।