While referring to minorities, it is a little confusing to say “Muslims”: Naqvi: अल्पसंख्यकों का जिक्र करने के दौरान सिर्फ ‘मुस्लिम कहने से थोड़ा भ्रम होता है : नकवी

0
253

नयी दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि अल्पसंख्यकों का जिक्र करने के दौरान सिर्फ ‘मुस्लिम’ कहने से थोड़ा भ्रम पैदा होता है जबकि इस श्रेणी में सिख, बौद्ध, जैन और अन्य धर्म भी शामिल हैं। नकवी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘हम सम्मान के साथ (अल्पसंख्यकों का) सशक्तिकरण चाहते हैं। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास में यकीन रखती है।’ उन्होंने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछली सरकार (संपग्र) में केवल 90 जिले इसें शामिल थे। लेकिन हमने (भाजपा नीत सरकार ने) इसका दायरा बढ़ा कर 109 जिलों तक किया। इससे 870 ब्लॉक और 321 टाऊन को जोड़ा। उन्होंने कहा कि ‘हमने पिछले पांच साल में तीन करोड़ से ज्यादा छात्रवृत्तियां दी हैं।’ अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों का जिक्र करने के दौरान सिर्फ मुस्लिम कहने से थोड़ा भ्रम पैदा होता है जबकि इसमें सिख, बौद्ध, जैन और अन्य धर्म भी शामिल हैं।