Punjab Bypoll Update : शिअद का उपचुनाव न लड़ना किस पार्टी के लिए फायदेमंद

0
14
Punjab Bypoll Update : शिअद का उपचुनाव न लड़ना किस पार्टी के लिए फायदेमंद
Punjab Bypoll Update : शिअद का उपचुनाव न लड़ना किस पार्टी के लिए फायदेमंद

13 नवंबर को होगा मतदान, 23 को सुनाए जाएंगे नतीजे

Punjab Bypoll Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में इन उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आएगा। ऐसे में प्रदेश की तीन प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां पूरे जोर शोर से शुरू कर दी हैं। इसी बीच प्रदेश की संबसे पुरानी क्षेत्री पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने इस बार चुनाव में अपने प्रतिनिधि न उतारने का फैसला लिया है। जबकि अन्य तीन पार्टियां अपने प्रतिनिधि उतार चुकी हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि शिअद का वोट बैंक किस राजनीतिक पार्टी को इन विधानसभा चुनाव में फायदा पहुंचा सकता है।

कांग्रेस को नहीं होगा ज्यादा लाभ

शिअद के चुनाव से हटने के बाद कांग्रेस को ज्यादा लाभ नहीं होने वाला। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शिअद का जो वोट बैंक है उसमें ज्यादात्तर संख्या उन लोगों की है जो टकसाली हैं। यह वे लोग हैं जो कांग्रेस के साथ किसी भी हालत में नहीं जा सकते।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम

आम आदमी पार्टी को भी सता रहा डर

प्रदेश में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी इस समय कई मुद्दों से घिरी हुई है जिसमें से सबसे ज्यादा धान खरीद में हो रही देरी है। प्रदेश में दर्जनों जगह किसान सड़कों पर बैठकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इसलिए प्रदेश सरकार को अंदरखाते यह डर भी सता रहा है कि कहीं आने वाले उपचुनाव में इसका कोई विपरीत असर न हो। दूसरी तरफ शिअद कार्यकर्ता भी प्रदेश सरकार के खिलाफ किसानों के इस प्रदर्शन में साथ हैं।

भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा संभावना

शिअद के चुनाव मैदान से हटने के बाद भाजपा को इसका लाभ जरूर मिल सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि भाजपा और शिअद लंबे समय तक प्रदेश में गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ती आ रही हैं। शिअद कार्यकर्ता भाजपा की विचारधारा से अच्छी तरह वाकिफ हैं। यही कारण है कि भाजपा इस उम्मीद में है कि इन चार विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में उसको अन्य पार्टियों के मुकाबले लाभ होगा। जो प्रदेश में उसकी पकड़ कहीं न कहीं और मजबूत करेगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : 105 किलो हेरोइन सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार