Whether or not the Ordnance will be implemented again in Delhi: Kejriwal: दिल्ली में आॅर्ड-ईवन फिर से लागू होगा या नहीं सोमवार को होगा फैसला: केजरीवाल

0
355

नई दिल्ली। दिल्ली की आबो हवा का हाल खराब है। प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है। दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आॅड-ईवन फॉमूला लागू किया था। उन्होंने आज दिल्ली के लोगों को आॅर्ड-ईवन को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोगों ने इसमें काफी सहयोग किया। हालांकि उनका मानना था कि वह दोबारा आॅड ईवन दिल्ली की जनता पर थोपना नहीं चाहते अगर दो दिनों में हवा में सुधार होता है तो दोबारा से आॅर्ड-ईवन लागू नहीं करेंगे। सीएम ने कहा कि इस पर फैसला सोमवार को किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में तीस लाख वाहन है और आॅर्ड-ईवन लागू होने से आधे वाहन सड़क पर उतरते हैं। यहां उन्होंने एक बार फिर पराली जलाने के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण होता है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पराली जलाने का काम जारी है। हां हरियाणा में थोड़ा कम हुआ है लेकिन पंजाब से पराली का प्रदूषण बढ़ा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कूड़े में आग लगाने से रोकने के लिए 300 टीमें बनाई गई है।
दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को भी प्रदूषण का प्रकोप जारी है। आसमान में बादलों के कारण बनी धुंध (स्मॉग) ने मुसीबत बढ़ा दी। इस कारण वायु गुणवत्ता और खराब हो गई। वहीं दिल्ली में आज (शुक्रवार) से आॅर्ड ईवन खत्म हो रहा है जो चार नवंबर से शुरू हुआ था। उधर, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के प्रकोप के चलते स्कूल भी दूसरे दिन बंद हैं।