Saint Shiromani Surdas,फरीदाबाद: हरियाणा का भारतीय संस्कृति में विशेष स्थान है. द्वापर युग के महाकवि संत शिरोमणि सूरदास की जन्मस्थली “सिही” का जिक्र करें, तो यह हरियाणा के फरीदाबाद जिले में है. इसी गांव में सूरदास का जन्म हुआ था और इस गांव में संत शिरोमणि सूरदास का मंदिर भी है.

द्वापर युग से जुड़ा है इतिहास

संत शिरोमणि सूरदास मंदिर में पिछले तीस सालों से पुजारी महेश गोस्वामी ने बताया कि संत सूरदास के नाम पर ही इस गांव का नाम रखा गया. महाभारत के दौरान पांडवों को जो 5 गांव दिए गए थे, उसमें से एक गांव यह भी था. इसका पुराना नाम श्रीपत था, जो आज सिही है. इसका इतिहास द्वापर युग से जुड़ा हुआ है.

उन्होंने बताया कि सिही गांव के सूरदास मंदिर में हर साल बड़े भंडारे का आयोजन होता है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं. उन्होंने बताया कि एक समाजसेवी की बदौलत यहां संत सूरदास के भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां नागेश्वरी मंदिर भी है.

सूरदास के नाम पर मेट्रो स्टेशन

पुजारी महेश गोस्वामी ने बताया कि फरीदाबाद के गुडियर चौक पर जो मेट्रो स्टेशन है, उसका नाम संत सूरदास मेट्रो स्टेशन है. पंडित जयदेव शर्मा यहां के अध्यक्ष हैं. काफी भाग- दौड़ करके तब जाकर गुडियर चौक मेट्रो स्टेशन का नाम संत सूरदास रखा गया था. महेश गोस्वामी ने बताया कि संत सूरदास के नाम पर इस गांव में साढ़े पांच एकड़ में पार्क बना हुआ है. इस पार्क में हर चीज की सुविधा है.