Where was burnt alive today, there was death penalty: जहां जिंदा जलाया था आज वहीं मिली मौत की सजा

0
231

नई दिल्ली हैदराबाद रेप केस में लड़की के साथ बलात्कार और फिर उसे जला दिया गया था। इस घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस ने एनकाउंट में मौत के घाट उतारा। चारों आरोपियों को पुलिस आज सुबह तड़के उसी स्थान पर ले गई थी जहां उन्होंने इस घृणित कार्य को अंजाम दिया था। तेलंगाना पुलिस ने खबर की पुष्टी की है और बताया है कि आरोपियों को क्राइम सीन पर ले जाया गया था जहां उन्होंने भागने की कोशिश की तो उनका एनकाउंटर करना पड़ा। आरोपी ठीक उसी फ्लाइओवर के नीचे मारे गए हैं जहां वेटरनरी डॉक्टर को जिंदा जलाया गया था। तेलंगाना पुलिस ने सोमवार को कोर्ट से दस दिनों की हिरासत की मांग की गई थी। लगातार तीन दिनों तक अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट नें पुलिस को इन आरोपियों की सात दिनों की रिमांड दी थी। गौरतलब है कि रेप और हत्या की इस घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 36 घंटों के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को अगले दिन शादनगर अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को चेरलापल्ली जेल में भेजा दिया गया था। बता दें कि गैंगरेप और बर्बरता से हत्या के मामले तेलंगाना सरकार ने बुधवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई के लिए महबूबनगर जिले में स्थित प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत को विशेष अदालत (फास्ट ट्रैक कोर्ट) के रूप में नामित किया था।