छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे। यह हमला छत्तीसगढ़ के बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर बीते शनिवार को हुआ था। इस एनकाउंटर के बाद कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह लापता हो गए थे। अब नक्सलियों नेकोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मनहास की तस्वीर जारी की है। बता दें कि मंगलवार को ही नक्सलियों ने बयान जारी कर लापता कोबरा मंगलवार को ही नक्सलियों ने एक बयान जारी कर यह बताया था कि तीन अप्रैल से लापता कोबरा जवान उनके कब्जे में है। नक्सलियों ने आज बुधवार को नक्सलियों नेराकेश्वर सिंह की तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर मेंवह स्वस्थ दिख रहे हैं। सुकमा केस्थानीय पत्रकारोंको नक्सलियों मेंदावा किया है कि नक्सलियों ने उन्हेंकोबरा जवान की तस्वीर भेजी है। बता देंकि 3 अप्रैल को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों से मुठभेड़में22 जवान शहीद हो गए थे और 31 घायलों का इलाज चल रहा है। नक्सलियों ने पत्र लिखा और कहा कि कोबरा कमांडर उनके कब्जेमें है। साथ ही नक्सलियों ने यह शर्त भी रखी है कि सरकार एक मध्यस्थ नियुक्त करे जिसके बाद जवान को वे रिहा करेंगे। नक्सलियों ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा थाा कि तीन अप्रैल को सुरक्षा बल के दो हजार जवान हमला करने जीरागुडेम गांव के पास पहुंचे थे, इसे रोकने के लिए पीएलजीए ने हमला किया है।